National News

शहीद अंशुमान के माता-पिता ने बिलखते हुए अपनी बहू पर लगाए गंभीर आरोप कहा पहले सिम ब्लॉक करवाया अब करवा दिया एटीएम ब्लॉक

Click Now

Captain Anshuman Singh’s wife-सियाचिन में आग लगने के कारण अपने साथियों को बचाते हुए शहीद होने वाले कैप्टन डॉक्टर अंशुमान के माता-पिता ने बिलखते हुए अपनी बहू पर गंभीर आरोप  लगाए हैं उन्होंने यहाँ तक कहा है कि उनकी बहू ने उनकी सासु यानी अंशुमान की माता जी के नंबर तक ब्लॉक कर दिए हैं इसके अतिरिक्त जो सीम पोस्ट पेड  में थी उसे प्रीपेड में करवा करके उसे ब्लॉक करवा दिया है उनकी बहू इस्मृति सिंह ने बेटे  का एटीएम कार्ड जो कि उनकी माँ इस्तेमाल करती थी उसे भी ब्लॉक करवा दिया गया है|

अंशुमान के पिता ने रश्मि सिंह पर लगाया झूठ बोलने का आरोप

कैप्टन डॉक्टर अंशुमान सिंह के पिता ने बड़े दुखी और भारी मन से यह कहा कि अंशुमान सिंह का अपनी माँ के साथ ऐसा अनमोल बंधन था जैसा कि समाज में उतना अनमोल उदाहरण देखने को नहीं मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने अपनी बहू पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वह 12:00 बजे तक अंशुमान से बात कर रही थी लेकिन ऐसे ही मुझे कोई जानकारी नहीं है वह 12:00 बजे तक अपने दोस्तों का आईटीईआर भरवा रही थी|

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशंस 4 वेरिएंट में होगा लॉन्च जानिये प्राइस और फीचर्स|

माँ के बुलवाने पर भी पूजा में नहीं हुई थी शामिल

26 जनवरी को जब अंशुमान को सम्मानित किया गया था तब उनकी माता जी ने उन्हें फ़ोन करके बताया था तो और 1 फरवरी को होने वाली पूजा में आने के लिए कहा था लेकिन वह न तो पूजा में आईं  और ना ही कोई जवाब दिया जब भी उनके माता-पिता से यह पूछा जाता था तो वो कहते थे कि थोड़ा स्टेबल होने दीजिए अंशुमान के पिता ने कहा की रश्मि के किसी भी मामले में उनके माता-पिता का दखल काफी ज्यादा है आज तक उनके पिता ने मुझसे फ़ोन तक करके नहीं पूछा और ना ही मुझे किसी भी प्रकार की कोई सांत्वना दी|

oneplus लॉन्च करने जा रहा है शानदार स्मार्टवाच सैमसंग को देगा तगड़ा टक्कर ये होंगे फीचर्स 

प्रेम को कर दिया तार तार

अंशुमान के पिता जो कि खुद फौज से रिटायर्ड कैप्टन हैं उन्होंने कहा कि उनकी बहू ने प्रेम को तार-तार कर दिया अंशुमान के पिता ने यह कहा कि जब वह घर पर आते थे तो वह अपनी माँ के हाथ से आज भी खाना खाते थे जब मैंने बहू के पिता से यह पूछा कि आप बताइए हमने या हमारे परिवार के किसी भी सदस्य ने ऐसी क्या गलती कर दी है जिससे की बहू को ठेस पहुंची हो तो इस पर उनके पिता ने कहा कि हम अपने पुराने जीवन को भूल जाना चाहते हैं तब हमने जवाब दिया कि वह हमारे लिए जीवन का अंग है भले ही आप भूल जाएं लेकिन हमारे वर्तमान व भविष्य वही है|

वनप्लस लॉन्च करेगा 40 घंटे प्लेटाइम वाला ईयरबड्स होगा वाटर रेजिस्टेंट जानिये फीचर्स|

माँ ने कहा बहु को समझती हूँ अंशुमान

अंशुमान की माँ ने कहा कि वह अपने बहू को भी अंशुमान ही समझती हैं और आज भी वह अपने बहु को अंशुमान ही समझकर चल रही है उन्होंने टीवी नाइन भारतवर्ष से बात करते हुए कहा कि मैं अपनी बहू को बर्तन तक नहीं धोने देती थी नोएडा में जब मैं उनके साथ थी तो मैंने उन्हें कहा कि तुम बर्तन मत धुलो  तुम्हारे हाथ खराब हो जाएंगे वह नोएडा में बहू के साथ चार महीने तक रही जब बेटे ने शादी से पहले बहू के बारे में बताया था तो उनकी माँ ने कहा कि मैं उनसे कहती थी कि कितनी लम्बाई है कैसी है|

बहु से नहीं बनवातीं थीं खाना 

वह बहुत  प्यारी थी मुझे तो डॉक्टर ही बहु चाहिए लेकिन जब उन्होंने बताया तो मैं बहुत खुश हुई वहीं अंशुमान  के पिता ने यह कहा है कि यह अंशुमान की माँ इतनी ज्यादा खुश थी कि मैंने पूछा था कि बहुत से  चाय वगैरह बना लेती हो तो उन्होंने यहाँ तक कहा कि मैं अपनी बहू को खुद खाना बनाकर खिलाऊंगी इस पर मैंने यह भी कहा कि दुनिया की कोई भी सास अपनी बहू को खाना बनाकर नहीं खिलाई तो आप कैसे खिलाओगे अंशमान के पिता ने कहा कि यही तो मुझे आश्चर्य हो रहा है की मेरे क्या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य ने मन वचन या कर्म से कोई भी ऐसा काम किया हो जिससे कि बहू को ठेस पहुंचा और उन्होंने ऐसा किया|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index