National News

एयर होस्टेस की पार्टी के बाद संदिग्ध मौत, दोस्तों पर शक की तलवार

गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-1 के पॉश अपार्टमेंट में शनिवार रात की पार्टी का नशा रविवार सुबह मौत में बदल गया। इंडिगो एयरलाइंस की 24 साल की एयर होस्टेस नेहा शर्मा अपने चार दोस्तों संग क्लब से निकलकर फ्लैट पर पहुंची। रात भर चली धूमधड़ाका के बाद सुबह दरवाजा तोड़कर मिला शव संदिग्ध हालत में फर्श पर। कोई खून-खराबा नहीं, लेकिन चोट के निशान और उल्टी के दाग। परिवार चीखा ड्रग्स या जहर? पुलिस फॉरेंसिक टीम संग छापा मार रही, दोस्तों के मोबाइल जब्त। यह tragedy गुरुग्राम के हाई-प्रोफाइल इलाके की चमक के पीछे छिपे अंधेरे को बेनकाब कर रही।

पार्टी से मौत तक का सफर

शनिवार रात 11 बजे नेहा और दोस्त दिल्ली से थार SUV में गुरुग्राम पहुंचे। डीएलएफ-1 के एक फ्लैट में बर्थडे पार्टी डांस, शराब, कथित तौर पर ड्रग्स। सुबह 8 बजे दोस्त दिल्ली लौटे, नेहा अकेली सोने चली। दोपहर 2 बजे फोन न लगने पर मकान मालिक पहुंचे। दरवाजा बाहर से बंद, तोड़ा तो नेहा बेहोश। मेदांता ले गए, डॉक्टरों ने मृत घोषित। पोस्टमॉर्टम में शराब के साथ संदिग्ध पदार्थ ड्रग्स या जहर की जांच बाकी। सीसीटीवी में दोस्तों संग हंसी-मजाक, लेकिन फ्लैट के अंदर का फुटेज गायब।

नए साल से पहले दिल्ली पुलिस का ‘ऑपरेशन आघात 3.0’: 966 बदमाश धराए, करोड़ों का माल जब्त

दोस्तों पर भारी सवाल

नेहा के चार दोस्त दो लड़के, दो लड़कियां सभी 25-28 साल के। एक पायलट, बाकी प्राइवेट जॉब। पुलिस ने बयान लिए, लेकिन मोबाइल-लैपटॉप सीज। नेहा के भाई ने कहा, बहन ने रात 1 बजे कॉल किया था ‘बहुत थक गई, सब ठीक’। लेकिन सुबह मैसेज न आने पर शक। पड़ोसी बोले, रात भर तेज संगीत और चीखें सुनाई दीं। एक दोस्त ने कबूला, ‘शराब ज्यादा हो गई’। डीसीपी वेस्ट विवेक मल्होत्रा बोले, सुसाइड या हादसा सबूत तलाश रहे। फॉरेंसिक रिपोर्ट दो दिन में।

4 लाख रिश्वत न देने पर पुलिसकर्मियों ने की हत्या,

एयर होस्टेस की जिंदगी का काला मोड़

नेहा लखनऊ की रहने वाली, दो साल से एयर होस्टेस। गुरुग्राम में PG शेयरिंग। परिवार का आरोप दोस्तों ने ड्रग्स पार्टी करवाई। इंडिगो ने शोक संदेश जारी, जांच में सहयोग का भरोसा। गुरुग्राम में युवाओं की ऐसी पार्टियां आम, लेकिन मौत दुर्लभ। पुलिस अब क्लब और फ्लैट चेक कर रही क्या कोई बड़ा नेटवर्क?

चेतावनी का सबक

यह हादसा नाइट लाइफ के खतरे बयां करता। अमीर बस्ती में भी सुरक्षा ढिली। परिवार न्याय मांग रहा, दोस्त खामोश। जांच आगे, सच्चाई बाहर आएगी तो गुरुग्राम हिल जाएगा।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index