Business

बड़े GST कटौती से ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिक्री ने बनाया रिकॉर्ड.

मोदी सरकार ने जुलाई 2025 में जीएसटी में बड़े बदलावों की घोषणा की, जिसमें खासकर ऑटोमोबाइल सेक्टर को भारी फायदा मिला। सितंबर 22 से लागू ये नई दरें छोटे शहरों और मिड-साइज कारों को सस्ते बनाने में कारगर साबित हो रही हैं। इस कदम से न केवल कार की कीमतों में कटौती हुई है बल्कि इंश्योरेंस, मेंटेनेंस और ईएमआई पर भी असर पड़ा है।

http://7 दिने में दिया 155% का मुनाफा, और भी ऊपर जाने की संभावना?

छोटी कारों पर GST कटौती से है भारी राहत

अब छोटे पेट्रोल इंजन वाली कारों (1200 सीसी तक) और डीजल कारों (1500 सीसी तक) पर 28% की जगह 18% GST लगेगा। इससे कई लोकप्रिय मॉडल जैसे मारुति सुजुकी स्विफ्ट, टाटा टियागो, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3X0 की कीमतों में 50,000 रुपयों से लेकर 1.13 लाख रुपये तक की बचत होगी। इस कटौती से मध्यम वर्ग और नवोदित खरीदारों को बड़ी राहत मिली है।

http://महिंद्रा स्कॉर्पियो के किस वेरिएंट पर मिलेगा GST का छुट, देखें डिटेल्स.

मध्यम व बड़ी कारों और SUV पर टैक्स नियम में बदलाव

वहीं मध्यम और भारी कारों पर अब 40% GST लगेगा जो पहले 28% GST प्लस भारी कम्पेनसेशन सेस के साथ लगभग 50% पहुँच जाता था। इस बदलाव से लक्ज़री कारों और SUVs के लिए टैक्स की प्रक्रिया आसान हुई है, हालांकि कीमतों में अपेक्षित कमी सीमित होगी। इलेक्ट्रिक वाहन 5% GST की छूट के साथ बने रहेंगे जो सरकार की ग्रीन मोबिलिटी नीति को दर्शाता है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index