भारतीय एजेंसियों की बड़ी जीत, खालिस्तानी आतंकी पिंडी को किया गिरफ्तार.

Parminder Singh Pindi Khalistani terrorist extradition to India 2025- खालिस्तानी आतंकी परमिंदर सिंह उर्फ ‘पिंडी’ को केंद्रीय एजेंसियों ने संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित करवाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। करवाई में सीबीआई और पंजाब पुलिस सहित विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय और इंटरपोल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पिंडी की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण से देश की सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है।

http://Lenovo Tab for Student- 50% के भारी डिस्काउंट पर Lenovo टैबलेट, देखें फीचर्स.

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से ऑपरेशन को मिली रफ्तार

केंद्रीय एजेंसियों ने ऑपरेशन का नेतृत्व इंटरपोल के माध्यम से किया। पंजाब पुलिस की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों और विदेश मंत्रालय के सहयोग से सफलतापूर्वक सभी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं। जून में इंटरपोल रेड नोटिस जारी होने के बाद आरोपी यूएई में गिरफ्तार हुआ और 26 सितंबर को टीम उसे भारत लेकर आई। इस ऑपरेशन ने भारतीय एजेंसियों की इंटरनेशनल पुलिसिंग में बढ़ती क्षमता को दर्शाया है.

http://Best OnePlus smartphone- 15% डिस्काउंट के साथ OnePlus 13 स्मार्टफोन अब सस्ता

आतंकी कनेक्शन और संगीन आरोपों का इतिहास

परमिंदर सिंह पिंडी का नाम बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा रहा है। पंजाब के बटाला-गुरदासपुर क्षेत्र में वह कई बम धमाकों, जानलेवा हमलों और जबरन वसूली के मामले में वांछित था। उसके नेटवर्क में विदेश से जुड़े आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा और हैप्पी पासिया भी शामिल थे। पुलिस के मुताबिक, पिंडी ने क्षेत्र में पेट्रोल बम हमलों और जबरन वसूली के जरिए आतंक का माहौल बनाया था

Exit mobile version