National News

रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा दुबई का विमान, हांगकांग एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा

Cargo plane skids off runway into sea Hong Kong- सोमवार सुबह करीब 3:53 बजे दुबई से हांगकांग आ रही अमीरात स्काईकार्गो की फ्लाइट EK9788 रनवे पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई। यह विमान तुर्की की एयर ACT के ऑपरेशन में था और बोइंग 747-400 मॉडल, रजिस्ट्रेशन TC-ACF के रूप में उड़ान भर रहा था। फ्लाइट ने अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई से उड़ान भरी थी और हांगकांग के उत्तरी रनवे 07L पर उतरी ही थी, तभी रास्ता भटककर रनवे से बाहर चली गई।​

http://CM सिध्दार मैया बोले- सनातियों के संगती से बचें, RSS और संघ से सावधान रहें.

लैंडिंग के दौरान दो की मौत

हादसे के दौरान, विमान रनवे से फिसलकर एक ग्राउंड सर्विस व्हीकल से टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ग्राउंड व्हीकल के दो कर्मचारी पानी में जा गिरे। बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई कर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ा। हांगकांग सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के मुताबिक, हादसे के वक्त विमान के चारों क्रू मेंबर सुरक्षित बच गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।​

http://भारतियों पर जेब खाली करने के आरोप, अमेरिकी नेता ने शोषण के लगाये आरोप.

विमान का पिछला हिस्सा पानी में टूटा,

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद विमान समुद्र की ओर फिसलता चला गया और उसके टेल सेक्शन (पिछला हिस्सा) पानी में गिरकर अलग हो गया। मौके के वीडियो और तस्वीरों में विमान का एक बड़ा हिस्सा समुद्र में डूबा दिख रहा है। अमीरात एयरलाइंस ने बयान में बताया कि यह कार्गो फ्लाइट खाली थी, यानी उसमें कोई माल लोडेड नहीं था। हादसे के बाद हवाई अड्डे की नॉर्थ रनवे को बंद करना पड़ा, हालांकि बाकी दो रनवे चालू रखे गए।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index