43 inch smarttv under 25000-घर पर ही जब सिनेमा का मज़ा मिलता हो तो सिनेमा जाने की जरूरत क्या है लेकिन इसके लिए जरूरत होगी एक शानदार क्वालिटी के स्मार्ट टीवी की तो अगर आप भी ऐसे ही एक स्मार्ट टीवी की तलाश कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं 43 इंच अल्ट्रा एचडी 4 k स्मार्टटीवी जो कि 39% कम कीमत पर बेचा जा रहा है अभी अगर आप इसे खरीदते हैं तो आपको कम पैसे में एक बेहतरीन प्रॉडक्ट मिल जाएगा आइये आपको डिटेल में इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं|

विडियो फीचर्स पर एक नज़र
तोशिबा के इस स्मार्ट टीवी के वीडियो फीचर्स की अगर बात करें तो उसका ब्राइटनेस 350 निट्स है इसके पिक्चर इंजिन में एडवांस मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है इस स्मार्ट टीवी में डिजिटल नोइज फिल्टर भी मिलता है एलईडी ऐस्पेक्ट रेशियो 16:9 है रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है|
50mp कैमरा 5000 mah बैटरी से लैस oppo के स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट शानदार लुक के साँथ ये कीमत
स्मार्ट टीवी के एडिशनल फीचर्स
इस स्मार्ट टीवी में का regza का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है इसमें नेटफ्लिक्स,हॉटस्टार ,ऐमज़ॉन प्राइम, यूट्यूब तथा दूसरे तमाम ऐप्लिकेशन पोर्ट करते हैं ऐन्ड्रॉइड आईओए सपोर्टेड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम काफी हाइटेक है इसे आप मोबाइल लैपटॉप और पीसी से भी कनेक्ट कर सकते हैं|
16000 की कीमत में लॉन्च हुआ 108 mp कैमरा से लैस मार्केट में दबदबा
ऑडियो फीचर्स बेहद खास
इस स्मार्ट टीवी में दो speakers लगाए गए हैं इसमें डॉल्बी atom dtx साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इसका इस्पीकर आउटपुट आरएमएस 24 वाट का है|
ये फीचर्स काफी कमाल के
अगर आप रात में टीवी देख रहे हैं और आपको नींद लग जा रही है और आप चाहते हैं की आपको टीवी बंद करने के लिए ना उठना पड़े तो इसका उपाय भी इस स्मार्ट टीवी में किया गया है क्योंकि इसमें टाइमर भी मिलता है इसमें ऑफ टाइमर में मिलता है जिसमे आप अलार्म सेट कर देंगे तो वोट ऑटोमैटिक उस टाइम पर बंद हो जाएगा जब आप उन्हें अलार्म सेट किया गया होगा|
20000 mah के पावर बैंक आपके स्मार्टफोन को करेंगे लंबे समय तक चार्ज कीमत कमसे कम|
अल्ट्रा एचडी 4 k क्वालिटी का वीडियो
कंपनी के द्वारा इसे 2024 में ही लॉन्च किया गया है और अल्ट्रा एचडी 4 k क्वालिटी की वीडियो डिलिवरी इसमें मिलती है यहा एक स्मार्ट टीवी है इसमें 2 एचडीएमआइ पोर्ट,3 यूएसबी पोर्ट हैं इसमें 43 इंच का सुपर डिस्प्ले मिलता है 60 hertz का रिफ्रेश रेट है ब्लर फ्री पिक्चर क्वालिटी के साथ यह मौजूद है|
noise का असली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच 81% हुआ सस्ता 7 दिन तक चलती है चार्जिंग जानिये फीचर्स
कीमत और उपलब्धता
तोशिबा के इस स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में ₹45,999 है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 39% के डिस्काउंट के साथ इसे आप ₹25,999 में खरीद सकते हैं इस स्मार्ट टीवी पर 2 साल की वारंटी भी आपको मिलती है मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स को कंपनी के द्वारा कवर किया जाता है आपके घर पर टेक्नीशियन विज़िट की सुविधा भी दी जाती है|