National News

UPI rule changes in India- UPI यूजर्स हो जाएँ अलर्ट! आज से बदल गये 7 नियम, सभी यूजर्स जागरूक रहें!

1 अगस्त से देशभर में डिजिटल भुगतान करने वालों के लिए कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव किया गया है। सरकार और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने भारतीय उपभोक्ताओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश लागू किए हैं। UPI आधारित ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe और BHIM का इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स को अब अपने लेन-देन की आदतों में बदलाव करना पड़ सकता है।

http://India US trade relations- अमेरिका से F-35 जेट नहीं खरीदेगा भारत, ट्रंप के टैरिफ के बाद बड़ा फैसला!

ऑटो-डेबिट सुविधाओं में संशोधन

नए नियमों के तहत, अब ऑटो-डेबिट (Recurring Payment) के लिए हर ट्रांजैक्शन से पहले ग्राहक को प्रामाणिकता (authentication) देना जरूरी होगा। यानी कि मासिक सब्सक्रिप्शन, मोबाइल रिचार्ज, ओटीटी प्लेटफॉर्म या अन्य सर्विसेज के लिए ऑटो-डेबिट का इस्तेमाल करते वक्त अतिरिक्त सुरक्षा OTP, पिन या बॉयोमेट्रिक तरीके से लेन-देन की पुष्टि करनी होगी। इससे धोखाधड़ी की संभावनाएं कम होंगी और उपभोक्ता को अपनी सहमति पर अधिक नियंत्रण मिलेगा।

http://No petrol without helmet at MP- नो “हेलमेट, नो पेट्रोल”, 1अगस्त से कोर्ट के निर्देश पर, सबसे साफ शहर में लागू होंगे !

भुगतान की सीमा पर नए नियम

अब एक दिन में UPI के जरिए किए जाने वाले भुगतानों की सीमा में भी बदलाव किया गया है। खासकर, बड़े अमाउंट की पेमेंट जैसे प्रॉपर्टी बुकिंग, एजुकेशन फीस या हेल्थकेयर बिल्स के लिए अलग-अलग लेन-देन लिमिट निर्धारित की गई है। उदाहरण के तौर पर, कुछ बैंक और ऐप्स ने दैनिक UPI लिमिट को 1 लाख रुपये तक सीमित कर दिया है, वहीं कुछ स्पेशल ट्रांजैक्शन के लिए इसकी सीमा को 5 लाख रुपये तक बढ़ाया गया है। इससे UPI के माध्यम से होने वाले उच्च-मूल्य के फंड ट्रांसफर को सुरक्षित बनाया जा सकेगा।

निष्क्रिय UPI खातों के लिए नई गाइडलाइन

नए नियमों के अनुसार, जो UPI यूजर्स पिछले एक साल से निष्क्रिय हैं यानी जिनका UPI आधारित लेन-देन नहीं हुआ है, उनके खातों को अस्थायी रूप से सस्पेंड किया जा सकता है। ऐसे खातों को दोबारा सक्रिय करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यह बदलाव सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है ताकि अनावश्यक गलत लेन-देन और साइबर फ्रॉड को रोका जा सके।

ट्रांजैक्शन फीस और भुगतान प्रोसेसिंग चार्ज में बदलाव

UPI भुगतान के लिए लागू होने वाले प्रोसेसिंग चार्ज और सर्विस फीस में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। खासतौर पर, बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) और हाई-वैल्यू ट्रांजैक्शन पर मामूली शुल्क या इंटरचेंज फीस लागू की गई है। हालांकि, आम उपभोक्ताओं के लिए P2P (पर्सन टू पर्सन) ट्रांजैक्शन ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे, परंतु मर्चेंट ट्रांजैक्शन की लागत में थोड़ा इजाफा हो सकता है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index