National News

Air India flight- एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, 2 घंटे लगता रहा चक्कर बाल-बाल बचे लोग!

कांग्रेस महासचिव व वरिष्ठ सांसद केसी वेणुगोपाल ने तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया उड़ान संख्या AI 2455 में हुई घटना को बेहद कष्टप्रद और डरावना यात्रा बताया। रविवार की रात यह फ्लाइट अचानक तकनीकी खराबी और खराब मौसम के कारण चेन्नई एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग के लिए मजबूर हुई थी।

यात्रा की शुरुआत से ही परेशानियां

AI 2455 फ्लाइट निर्धारित समय से लगभग एक घंटे देरी से रात 8:04 बजे तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से रवाना हुई। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यात्रियों को तेज और असामान्य टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। फ्लाइट में केरल के चार सांसद समेत 100 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे, जिनमें केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे।

http://Bigg Boss entry scam- Bigg Boss वाइल्ड कार्ड का झांसा देकर डॉक्टर से 10 लाख की ठगी!

तकनीकी खराबी और असामान्य मौसमी हालात

करीब एक घंटे बाद पायलट ने फ्लाइट सिग्नल फॉल्ट की सूचना दी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की बजाय चेन्नई एयरपोर्ट की ओर मोड़ने का निर्णय लिया। इस दौरान विमान लगभग दो घंटे तक हवा में मंडराता रहा, क्योंकि चेन्नई एयरपोर्ट से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पा रही थी।

लैंडिंग के दौरान टकराव का खतरा

विमान की पहली लैंडिंग कोशिश अचानक उस समय रोकनी पड़ी जब जानकारी मिली कि रनवे पर दूसरी फ्लाइट मौजूद है। ऐसी स्थिति में पायलट ने तुरंत विमान को ऊपर उठा लिया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित रूप से चेन्नई एयरपोर्ट पर उतर गया।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index