Madhya Pradesh

Illegal electricity connections- Mp में गजब कारनामा, ग्रामीणों ने लगाये अवैध ट्रांसफार्मर |

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक गांव में स्थानीय लोगों ने न केवल बिजली चोरी की, बल्कि अवैध तरीके से दो ट्रांसफार्मर लगाकर पूरा नेटवर्क ही खड़ा कर दिया। यही नहीं, उन्होंने खुद अपनी लाइनें खींचकर पूरे गांव को बिजली की सप्लाई देना शुरू कर दिया। इस कांड के बाहर आने के बाद प्रशासन के साथ ही बिजली विभाग में भी हड़कंप मच गया है।

http://Vedanta share price- सेबी और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों ने बढ़ाई वेदांता की परेशानियां, टूटे शेयर्स!

गांववालों ने खुद बनाई बिजली की व्यवस्था

गांव के लोगों ने बिजली की कमी और लगातार आने वाली दिक्कतों से परेशान होकर यह रास्ता निकाला। उन्होंने बाजार से अवैध तरीकों से दो ट्रांसफार्मर खरीदे और उन्हें गांव की सीमा पर गुपचुप तरीके से स्थापित कर दिया। इसके बाद अपने स्तर पर खंभे गाड़े गए और तार डालकर घर-घर कनेक्शन दिया गया। हैरत की बात यह है कि इस कार्य के लिए न तो किसी इंजीनियर की मदद ली गई और न ही प्रशासनिक अनुमति।

http://Ruling party clash in parliament- लोकसभा में ऐसा क्या हुआ की अमित शाह की सुरक्षा में दौड़े माशर्ल, बिल फाड़ी गई!

बिजली विभाग की टीम भी रह गई हैरान

जब बिजली विभाग की टीम को इस मामले की जानकारी मिली और वह मौके पर पहुंची, तो उनके भी होश उड़ गए। अधिकारियों ने पाया कि पूरा गांव खुद की बनाई अवैध सप्लाई से रोशन हो रहा था और पिछले कई महीनों से बिजली बिल की अदायगी किए बिना बिजली का उपयोग कर रहा था। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, इस अवैध व्यवस्था की वजह से सरकारी लाइन पर भी अतिरिक्त लोड बढ़ रहा था और कई बार पास के इलाकों में ट्रिपिंग की समस्या खड़ी हो जाती थी।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index