National News

PM Modi’s mother controversy- PM ने विपक्षी नेताओं द्वारा मां के अपमान पर गहरा दुख जताया|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बिहार यात्रा के दौरान आरजेडी और कांग्रेस नेता मंच से किये गए अपमानजनक शब्दों को केवल अपनी माता के नहीं, बल्कि देश की करोड़ों माताओं की इज्जत पर चोट बताया है। मोदी ने भावुक होकर कहा कि ऐसे लोगों की मानसिकता गरीब और मेहनती महिलाओं को हमेशा दबाने की रही है।

http://Gold prices India 2025- Diwali तक कहाँ पहुंचेगा सोने का भाव, कीमतों में हो रही वृद्धि!

पीएम मोदी का कड़ा वार—आरोपों की सच्चाई

पीएम मोदी की यह प्रतिक्रिया दरभंगा जिले के एक आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान वायरल हुए वीडियो पर आई जिसमें एक युवक ने मंच से उनकी दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक शब्द कहे। मोदी ने कहा कि “मेरी मां का अपमान पूरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों का अपमान है। बिहार के लोगों को उतना ही दुख हुआ है जितना मुझे।”

http://Prove your citizenship within days- 10 दिन में साबित करो अपनी नागरिकता, अवैध प्रवासियों को देश के बाहर भेजा जाएगा|

दुख और आक्रोश—पीएम ने दिया भावनात्मक बयान

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के माध्यम से बिहार की महिलाओं से संवाद करते हुए कहा, “मां हमारी दुनिया है, हमारी अस्मिता है। बिना कल्पना किए यह घटना हुई। ऐसे शब्दों का प्रयोग देश की परंपरा और महिलाओं की गरिमा का अपमान है।” मोदी ने अपने जीवन के संघर्ष और मां के त्याग को याद करते हुए कहा, “मेरी मां ने गरीबी में अपने बच्चों को बड़ा किया, वह हर मातृभारती की प्रेरणा हैं”।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index