Madhya Pradesh

Cough syrup deaths MP- कफ सिरप से मौतों का मामला SC पंहुचा, CBI की जाँच की मांग.

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित तौर पर दूषित कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की मौत का मामला देश की सर्वोच्च अदालत तक पहुंच गया है। जनहित याचिका (पीआईएल) के माध्यम से अदालत से मांग की गई है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाई जा सके।

http://CJI बीआर गवई पर कोर्ट में जूता फेंकने की कोशिश, जानें पूरा मामला .

सीबीआई जांच एवं विशेषज्ञ समिति की अपील

इस मामले पर अधिवक्ता विशाल तिवारी द्वारा दाखिल पीआईएल में कोर्ट से अनुरोध किया गया है कि सीबीआई जांच की निगरानी किसी रिटायर सुप्रीम कोर्ट जज की देखरेख में कराई जाए। याचिका में राष्ट्रीय न्यायिक आयोग या विशेषज्ञ समिति गठित करने का भी आग्रह किया गया है, जिसमें औषधि विज्ञान, विषविज्ञान और नियामक विशेषज्ञों को शामिल किया जाए, ताकि नियामक तंत्र की कमियों की व्यापक जांच संभव हो सके।

http://Diwali 2025 Lakshmi Puja muhurat time and date-जानिए दीपावली 2025 लक्ष्मी-पूजन वृषभ लग्न और शास्त्रोक्त विधि

कोल्डरिफ सिरप बना मौत का कारण

प्राथमिक जांच के अनुसार, शिवपुरी (मध्य प्रदेश) और बाड़मेर (राजस्थान) में कई बच्चों की मौत कोल्डरिफ कफ सिरप पीने के बाद हुई। यह सिरप तमिलनाडु स्थित कंपनी स्रेसन फार्मा द्वारा निर्मित किया गया था। जांच में सिरप में डाईएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) नामक जहरीले रसायन की मात्रा पाई गई, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक खतरनाक है। भोपाल स्थित सरकारी लैब की रिपोर्ट में भी यही तथ्य सामने आए हैं, जिससे सिरप के एक बैच में 46% तक डाईएथिलीन ग्लाइकोल मिला।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index