National News

Prayagraj Sangam royal bath 2026- आस्था का संगम: प्रयागराज में माघ मेला के पहले शाही स्नान पर उमड़ी लाखों की भीड़

पवित्र संगम नगरी प्रयागराज एक बार फिर आस्था के महासागर में डूब गई है। शनिवार तड़के पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर माघ मेला 2026 का पहला शाही स्नान शुरू होते ही संगम तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ठंडी हवाओं और मौसम की सिहरन के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर देखने को मिला।

Uttarakhand Almora Road Accident News- अल्मोड़ा बस हादसा: इमर्जेंसी ब्रेक और गड्ढे के झटके ने ली कई ज़िंदगियाँ,

आस्था का सैलाब—भोर से उमड़े लाखों श्रद्धालु

रात के अंतिम पहर से ही संगम तट पर शिविरों से निकलते श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। पहली किरण फूटने से पहले ही लाखों लोगों ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। मंदिरों की घंटियों की गूंज, भजन-कीर्तन और गंगा आरती के जयघोष से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा।

Sukma Bastar maoist encounter latest news- छत्तीसगढ़ के सुकमा-बस्तर में सुरक्षाबलों ने 14 नक्सलियों को मार गिराया

राजाओं की तरह निकलीं साधु-संतों की शोभायात्राएँ

माघ मेला का आकर्षण, शाही स्नान के दौरान निकली अखाड़ों की पारंपरिक शोभायात्राएँ रहीं। नागा साधुओं ने परंपरा के अनुसार शंखनाद करते हुए रथों और हाथियों पर सवार होकर संगम की ओर कूच किया। उनके चेहरे पर भक्ति और गर्व का संगम साफ झलक रहा था। अखाड़ों के झंडे और ध्वज हवा में लहराते हुए धार्मिक उल्लास का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index