samsung galexy s24 ultra review-सैमसंग के द्वारा samsung galexy s24 ultra पर लॉन्च कर दिया गया है अभी हाल ही में iphone 16 सीरीज लॉन्च किया गया है लोग काफी बेसब्री से ईसका इंतजार कर रहे थे और लोग काफी निराश भी हुए लेकिन samsung galexy s24 ultra आपको निराश नहीं करेगा samsung galexy s24 ultra के कैमरे के बारे में यह कहा जाता है कि यह कैमरा नहीं बल्कि टेलिस्कोप है जिससे कि आप जमीन पर रह कर गैलेक्सी यानी की आसमान के सभी ग्रहों को देख सकते हैं इसके अतिरिक्त इसका प्रोसेसर डिस्प्ले पावर बैकअप सब कुछ बेहतरीन और लाजवाब है आइए इसके स्पेसिफिकेशन से आपको रूबरू कराते हैं|
samsung galexy s24 ultra डिस्प्ले
samsung galexy s24 ultra का डिस्प्ले बेहतरीन है इसमें 6.8 इंच का एलटीपीओ एमओएलईडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसका रिजोल्यूशन 1440×3120 पिक्सल्स है जिसकी स्क्रीन डेंसीटी 505 PPI है और इसका पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है जिससे कि सूर्य के प्रकाश और रौशनी वाले स्थान पर भी आपको इसे उपयोग में लाने में कोई भी समस्या नहीं होगी Corning Gorilla Glass Armor की मजबूती इसमें मिलती है जिससे कि आपका डिस्प्ले काफी स्ट्रांग और मजबूत हो जाता है 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पंच होल डिस्प्ले भी इसमें मिलता है|
कैमरा फीचर्स बेहद शानदार
samsung galexy s24 ultra का गजब का कैमरा फीचर्स हैं वो काफी बेहतरीन है और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बड़े ही बारीकी से इसे एडवांस कैमरा के रूप में डिजाइन किया गया है आईफ़ोन 16 pro मैक्स के अलावा जीतने भी लेटेस्ट स्मार्टफोन आज तक मार्केट में उपलब्ध हैं ये कैमरा उनसे भी बेहतरीन है बताते चलें की इसका प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल का है यह quad कैमरा है OIS सपोर्ट के साथ में मिलता है|
सेल्फ़ी कैमरा वीडियो रिकॉर्डिंग
samsung galexy s24 ultra द्वारा 24 FPS की क्वालिटी पर 8 k वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है यह रिकॉर्डिंग अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में होगी इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है जिससे कि आप बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकते हैं आप इसके पिक्सल्स की क्वांटिटी पर मत जाइएगा क्योंकि ये भले ही कम है लेकिन इसकी इमेज क्वालिटी में काफी ज्यादा दम है|
प्रोसेसर की ताकत
samsung galexy s24 ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset प्रोसेसर लैस है यह प्रोसेसर सभी तरह के एडवांस काम और हेवी गेम को रन करने में सक्षम है आप इससे मल्टीप्ल मल्टीटास्किंग के काम तो कर ही सकते हैं साथ ही में आप इसका इस्तेमाल कोडिंग के लिए कर सकते हैं जनरलली फ़ोन में कोडिंग कोई नहीं करता लेकिन अगर आपको आवश्यकता पड़ती है तो आप वो काम भी कर सकते हैं इसका प्रोसेसर सब कुछ हैंडल करने की क्षमता रखता है इसी क्लाक स्पीड 2.3 गिगाहर्टज है और यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है|
स्टोरेज कैपेसिटी
samsung galexy s24 ultra कि जो स्टोरेज कैपेसिटी है वह भी बेहतरीन है इसमें 12 gb का रैम मिलता है और 256 gb की स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है इसमें आप कोई भी मेमोरी कार्ड इन्सर्ट नहीं कर सकते बाहरी तौर पर लेकिन अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो वो सुविधा में सैमसंग के द्वारा मिलता है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं
samsung galexy s24 ultra एक 5जी स्मार्टफोन है यह 4 g को भी सपोर्ट करता है कॉलिंग क्वालिटी को बेहतरीन बनाने के लिये वॉलेट और वोक 5 जी की क्वालिटी मिलती है ब्लूटूथ 5.3 wifi एनएफसी यूएसबी सी बी 3.2 की कनेक्टिविटी इसमें मिलती है|
पावर बैकअप और चार्जिंग कैपेसिटी
पावर बैकअप के मामले में samsung galexy s24 ultra काफी बेहतरीन है इसमें 5000 MAH की बैटरी मिलती है जबकि 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को यह सपोर्ट करता है 15 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी इसमें दी गई है रिवर्स चार्जिंग की बात करें तो 4.5 वॉट की रिवर्स चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग भी मिलते हैं|
कीमत ऑफर उपलब्धता
samsung galexy s24 ultraवर्तमान समय में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है इसकी कीमत अभी ₹20,000 कम है कि सैमसंग के द्वारा इसकी कीमत को कम कर दिया गया है इसमें की ₹8000 का कैशबैक मिलता है ईसी के साथ ₹12,000 का आपको अपग्रेड बोनस भी दिया जा रहा है इसके अलावा अगर आप इसे ज़ीरो पेमेंट देकर खरीदना चाहते हैं तो 24 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई भी मिलती है|