---Advertisement---

108 mp camera phone 5G under 20000-108mp ट्रिपल रियर कैमरा 50mp सेल्फ़ी कैमरा के साँथ एकदम नये लुक में honor का नया फोन लॉन्च इतनी है कीमत|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Top 108 MP camera 5G smartphones below 20000
---Advertisement---

108 mp camera phone 5G under 20000-कम कीमत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन अब मार्केट पर लॉन्च हो चूके हैं और इसी सीरीज में एक नया नाम जुड़ गया है honor 200 lite 5g का  हॉनर के द्वारा आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है इसमें 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है ₹20,000 से कम कीमत में आना आने वाला यह  एक महत्वपूर्ण स्मार्टफोन होगा जो कि भारतीय लोगों को काफी राहत देगा क्योंकि आजकल मार्केट में ऐसे बहुत कम स्मार्टफोन मौजूद हैं जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है वो भी ₹20,000 की कीमत में लेकिन honor  नहज एक ऐसा स्मार्टफोन ब्रैंड है जो कि ऐसा करने में सक्षम है आइये  आपको इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को डिटेल में बताते हैं जिससे कि आप इसके बारे में पूरी तरीके से जान सकें|

Best 108 MP camera 5G phone under 20000
Affordable 5G phone with 108 MP camera under 20000

डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं

 honor 200 lite 5g में  6.27 इंच की लंबी डिस्प्ले मिलती है जो की एमओएलईडी डिस्प्ले क्वालिटी के साथ मैं लैस है इसका रिज़ॉल्यूशन 1080X2412 पिक्सल्स है और इसकी स्क्रीन डेंसीटी  294 PPI है 200 निट्स  का ब्राइटनेस 100% डीसीआइ पी थ्री कलर भी इसमें मिलता है स्मॉल नॉच  डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें दी गई है  इसका स्क्रीन साइज काफी ज्यादा है इसलिए जब आप कन्टेन्ट कंज्यूम करते हैं तब आपको प्रीमियम एक्स्पेन्स मिलता है|

Specification Details Quality
Screen Size 6.7 inch, AMOLED Screen Large
Resolution 1080 x 2412 pixels Good
Pixel Density (PPI) 394 ppi Average
Peak Brightness & Color Gamut 2000nits, 100% DCI-P3
Display Type Small Notch Display

कैमरा फीचर्स क्या है 

honor 200 lite 5g का  कैमरा iphone 16 pro max से भी बेहतरीन और विशालकाय कैमरा मौजूद है आपको बताते चले कि इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का इस्तेमाल किया गया है जिसमें की प्राइमरी कैमरा और मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का और इसका जो तीसरा  कैमरा है वो भी दो मेगापिक्सल का है 30 एफपीएस पर फुलएचडी विडीओ रिकॉर्डिंग 1080 पिक्सल पर की जाती है 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है जिसके कारण संयुक्त रूप से यह प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त हो जाते हैं आप इसमें काफी बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं अगर आप विडियो , कन्टेन्ट क्रिएटर या फिर ब्लॉगर हैं तो यह स्मार्ट फ़ोन कम बजट में आपके लिए बेहतरीन है|

Specification Details Quality
Rear Camera Setup 108 MP + 5 MP + 2 MP Triple Rear Camera Average
Video Recording (Rear) 1080p @ 30 fps FHD
Front Camera 50 MP Average

प्रोसेसर और चिपसेट की पावर 

honor 200 lite 5g MediaTek Dimensity 6080 chipset का प्रोसेसर लैस किया गया है इसी प्रोसेसर से स्मार्ट फ़ोन के सारे ऑपरेशन्स ऑपरेट होते हैं यहाँ कम पावर कॉस्टयूम में अच्छा परफॉर्मेंस देता है 2.4 गीगा हर्ट्ज़ स्पीड पर काम करता है यह  एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है इसी प्रोसेसर के माध्यम से यह स्मार्ट फ़ोन हैवी काम करने में सक्षम होता है आप इसमें हल्के फुल्के गेमिंग भी कर सकते हैं और इसी के साथ आप मल्टीटास्किंग के काम भी बड़ी आसानी से इसमें निपटा सकते हैं|

samsung galexy s24 ultra review-सैमसंग लेकर आया सुनहरा मौका 20,000 सस्ता हुआ samsung galexy s24 ultra  200 mp कैमरा के साँथ iphone का भी बाप|

Specification Details Performance
Chipset Mediatek Dimensity 6080
Processor 2.4 GHz, Octa Core Processor Average

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

honor 200 lite 5g ही स्टोरेज  कैपेसिटी कीमत के अनुसार काफी अच्छी है इसमें 8 gb का रैम और 256 gb की इनबिल्ट मैमोरी  मिलती है आप इसमें एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड इन्सर्ट करते हैं क्योंकि यह  सपोर्ट भी नहीं करेगा और स्पेस भी नहीं दिया गया लेकिन इसका जो 256 जीबी मेमोरी कार्ड है वह ईसकी  स्टोरेज को कवर करने के लिए पर्याप्त है और आपके उपयोग के लिए|

Specification Details Size/Performance
RAM 8 GB RAM Average
Inbuilt Storage 256 GB Large

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

honor 200 lite 5g के नाम से ही विदित होता है की यह एक 5 g स्मार्ट फ़ोन है 4जी को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ 3 5.1 वी USB CV 2.0 जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स इसमें मिलते हैं एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है 166 ग्राम इसका वजन है साइड फिंगर प्रिंट सेंसर ऐसा मिलता है जो कि सेफ्टी के लिए महत्वपूर्ण कारक है

Specification Details
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Bluetooth v5.1
WiFi WiFi
USB USB-C v2.0

पावर बैकअप कैपेसिटी

honor 200 lite 5g कि जो पावर बैकअप कैपेसिटी है वह काफी अच्छी तो नहीं है लेकिन ऐवरेज है इसमें 4500 mah की पावर बैकअप वाली बैटरी मिलती हैं 35 वाट का  चार्जिंग स्पीड भी इसमें  दिया गया है और पांच वाट की रिवर्स चार्जिंग भी इसमें मिलती है जैसे कि से आप कम समय में चार्ज कर सकते हैं और लगभग 1 दिन तक इसका उपयोग भी कर सकते हैं|

Specification Details Size/Performance
Battery Capacity 4500 mAh Battery Small
Fast Charging 35W Fast Charging
Reverse Charging 5W Reverse Charging

कीमत कितनी है 

honor 200 lite 5g भारत में आज ही लॉन्च किया गया है इसकी कीमत ₹17,500 से शुरू होकर ₹22,500 पर खत्म होती है कीमत बढ़ने के साथ इसके स्टोरेज कैपेसिटी में भी इजाफा होता है आप अपने सहूलियत के हिसाब से जिसे स्मार्ट फ़ोन को चाहे उसे खरीद सकते हैं|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index