मेटा ओन्ड WhatsApp की ओर से इंटरनेशनल वन-टाइम पासवर्ड (OTPs) की एक नई कैटेगरी पेश की है। इससे भारत में बिजनेस मैसेज भेजने की कीमत में इजाफा होगा। वॉट्सऐप के इस कदम से कंपनी की कमाई में इजाफा होने की उम्मीद है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल मैसेज की कीमत पहले से 20 गुना ज्यादा बढ़ गई है। हालांकि आम यूजर्स पहले की तरह फ्री में वॉट्सऐप इस्तेमाल करते रहेंगे। नए फैसले का अगर बिजनेस SMS पर होगा।
Related Articles

Best phone for gaming- Realme ने 7000mAh बड़ी बैटरी, जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ किया फ़ोन लांच!
July 26, 2025

Best camera smartphone under 30000 in India-12gb रैम 256 gb स्टोरेज 6700 mah बैटरि से लैस Vivo S30 ने मचाया मार्केट में तहलका जानिए खासियत
June 3, 2025