National News

Delhi ka cm kaun bnega 2025-राजनीति के  शानदार खिलाड़ी होने के साथ साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर दे डाला ये जवाब

Delhi ka cm kaun bnega 2025-दिल्ली की सबसे वीआइपी सीट पर केजरीवाल को शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा एक शानदार राजनेता ही नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं जब मीडिया ने उनसे यह पूछा कि अगर आप मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे तो क्या आपको यह दुख होगा इस पर उन्होंने बड़ा ही शानदार जवाब दिया जिससे की सबका दिल उन्होंने जीत लिया|

Click Now

Delhi ka cm kaun bnega 2025-दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से मात देने वाले प्रवेश वर्मा इन दिनों रातों रात देश और दुनिया में प्रसिद्ध हो चूके हैं बताते चले कि उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चारों खाने चित्त कर दिया है बताते चलें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल की पार्टी हार चुकी हैं और उनके बड़े बड़े सिपाही धूल फांक रहे हैं ऐसे में प्रवेश वर्मा को शीर्ष नेताओं में से एक बताया जा रहा है और यह कयास लगाया जा रहा है इन्हे ही अगला  मुख्यमंत्री भी बनाया जाएगा|

Delhi ka cm kaun bnega 2025-राजनीति के  शानदार खिलाड़ी होने के साथ साथ आध्यात्मिक व्यक्ति भी हैं प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर दे डाला ये जवाब
Delhi ka agla mukhyamantri kaun ban sakta hai?

Delhi ka cm kaun bnega 2025-मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति

जब मीडिया के द्वारा प्रवेश  से यह प्रश्न पूछा गया कि अगर आपको मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो आप क्या करेंगे उन्होंने यह कहा कि मैं आध्यात्मिक व्यक्ति हूँ और मुझे खुशी में अतिउत्साह नहीं होता और दुख के वक्त में बहुत दुख भी नहीं होता इसी पर जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि यदि कोई और नेता मुख्यमंत्री बना तब आप क्या करेंगे इसपर प्रवेश वर्मा ने यह कहा कि दुख तो तब होगा जब आपके भीतर इच्छा हो मेरी ऐसी कोई इच्छा ही नहीं है तो फिर दुख क्यों होगा हमारी प्राथमिकता तो यह है की दिल्ली वो वर्ल्ड क्लास राजधानी बनाया जाए प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा कि कोई भी मुख्यमंत्री बना तो वह हमें स्वीकार्य होगा|

 Latest Hindi news today live updates-कल से बदलेंगे मौसम के तेवर लगातार 5 दिनों तक होगी जमकर बारिश 

Delhi ka cm kaun bnega 2025-दिल्ली को बनाएंगे वर्ल्ड क्लास राजधानी

प्रवेश  वर्मा ने यह कहा कि हमारी प्राथमिकता सिर्फ काम करना है और मैं एक आध्यात्मिक व्यक्ति हूँ मुझे कोई दुख नहीं होता मेरी यह इच्छा है कि अपनी सारी जिंदगी लोगों की सेवा में बिता दो उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पिताजी दिन में 20 घंटे जनसेवा में ही रहते थे मेरा भी यही लक्ष्य है|कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के काम आ सकूँ प्रवेश वर्मा ने यह कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया इसलिए उनकी हार हुई उन्होंने यह भी कहा कि इनकी ओर से शीर्ष महल का निर्माण हुआ और शराब के ठेके खोले गए उन्होंने यह भी कहा कि हमें सभी वर्गों के लोगों ने वोट दिया है|

2025 Delhi CM election winner kaun hai?
Delhi CM election 2025 live updates

Best laptop under 50000 with Core i5 and 8GB RAM-इंटेल कोर I5 12th  जेनरेशन H सीरीज के प्रोसेसर से लैस लेनोवो के गेमिंग लैपटॉप पर 26% का डिस्काउंट जानिए डिटेल

Delhi ka cm kaun bnega 2025-सब के लिए काम करेगी हमारी सरकार

मुस्लिम वोटबैंक पर सवाल पूछने के बाद प्रवेश वर्मा ने यह कहा कि मैं यह बिल्कुल नहीं कहूंगा कि मुझे किसी ने वोट नहीं दिया हमारी सरकार सभी के लिए समान रूप से काम करेगी किसी को नजर अंदाज नहीं करेगी मेरी तो सलाह यही है की नया मुख्यमंत्री शीश महल में ना रहें उन्होंने कहा कि इतने घर में तो कोई दुबई का शेख  ही रह सकता है| कोई जनसेवक तो ऐसे नहीं रह सकता उन्होंने यह कहा कि गेस्ट हाउस या संग्रहालय ही बनाया जा सकता है बता दें कि दिल्ली चुनाव में शीश महल भी एक बड़ा मुद्दा बनाया गया था इस बंगले को अरविंद केजरीवाल के द्वारा तैयार करवाया गया था यह आरोप लग रहे थे कि जनता की गाढ़ी कमाई से लग्जरी घर बनाने मैं केजरीवाल ने कोई कसर नहीं छोड़ी है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index