Latest breaking Hindi news headlines today-भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी और उनकी पत्नी पर बेंगलुरु में हवाई अड्डे पर यात्रा करते समय घातक हमला हुआ है पता नहीं चले विंग कमांडर आदित्य बोस भारतीय वायुसेना में तैनात हैं उनके चेहरे और सिर में गंभीर चोटें आई हैं उनकी पत्नी भी अधिकारी हैं घायल अधिकारी की ओर से यह तथ्य दिया गया है जिसमें की उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए अपनी हालत बयां की है|
Latest breaking Hindi news headlines today-लगी गंभीर चोटें
खून से लथपथ हालत में उन्होंने बताया कि बाइक पर सवार एक शख्स मेरी कार के पीछे से आया और कन्नड़ में गाली गलौच करने लगा इसी दौरान विंग कमांडर की पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता ड्राइव कर रही थी दोनों बेंगलुरु के बीच सीवी रमन नगर में डीआरडीओ कॉलोनी से एअरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे इसी बीच खबर है कि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार भी कर लिया है|
Latest breaking Hindi news headlines today-पीछे से आए बाइक सवार
वायु सेना के अधिकारी के द्वारा यह कहा गया है कि एक बाइक पीछे से आई और हमारी कार को रोक दिया गया और शख्स कन्नड़ उससे गाली गलौच कर रहे थे जब उन्होंने मेरी कार पर डीआरडीओ का लोगो देखा तो उन्होंने कहा कि तुम डीआरडीओ वाले हो उससे मेरी पत्नी को गाली दी जिससे की मैं बर्दाश्त नहीं कर पाया खतरनाक वो उसका सामना करने के लिए गाड़ी से उतर गए|
Latest breaking Hindi news headlines today-पुलिस ने नहीं किया रिस्पॉन्स
तब तक बाइक करने उनके माथे पर चाबी से हमला कर दिया उसने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंका जो बोस की सीट पर जा लगा तो उसने बताया मेरी पत्नी मुझे वहाँ से ले गयी शिकायत दर्ज कराने के लिए हम पुलिस स्टेशन गए लेकिन वहाँ पर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई|

Latest breaking Hindi news headlines today-पुलिस की असंवेदनशीलता
इस घटना में पुलिस की असंवेदनशीलता भी देखने को मिलती है घायल हालत में स्क्वाड्रन लीडर पत्नी के साथ देख कमांडर बोझ पुलिस स्टेशन गए लेकिन वहाँ पर उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली बताते चलें कि पुलिस के द्वारा उस दौरान ना तो रिपोर्ट लिखा गया न ही किसी प्रकार की कार्रवाई की गई|
Latest breaking Hindi news headlines today-पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप
विंग कमांडर बोस ने कहा कि कर्नाटक अब ऐसा हो गया है सच्चाई पर मुझे विश्वास नहीं होता भगवान वाली मदद करें भगवान मुझे संयम दें कि “मैं जवाबी कार्रवाई न करूँ अगर कल कानून व्यवस्था हमारी मदद नहीं करता तो मैं जवाबी कार्रवाई करूँगा” इस बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर वायुसेना के अधिकारी के ऊपर भारत को किया गया क्या उकसावे की कोई कार्रवाई हुई थी|
Latest breaking Hindi news headlines today-क्या कर रही है पुलिस?
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस के द्वारा मामले को दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता अधिकारी का बयान लेने क प्रयास पुलिस के द्वारा किया जा रहा है बताते चलें कि ये घटना किस कारण से हुई है क्या इस घटना के पीछे कोई पुराना विवाद था इस विषय में भी जानकारी निकालने का प्रयास किया जा रहा है|