Singrauli medical College latest news-मेडिकल के क्षेत्र में नई उड़ान भरने को तैयार सिंगरौली बनेगा  650 बेड का नया अस्पताल|

सिंगरौली -चिकित्सा के क्षेत्र में मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला  अब नई उड़ान भरने के लिए तैयार है सिंगरौली जिले में मेडिकल कॉलेज बन चुका है और जल्द ही इसमें पढ़ाई लिखाई चालू कर दी जाएगी तो वहीं जिला ट्रॉमा सेंटर में 200 बेड का एक नया भवन बनने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है जो कि लगभग डेढ़ 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा|

singrauli breaking news live

लगातार हो रहा है दौरा 

मेडिकल कॉलेज को जल्द से तैयार करने के लिए लगातार मेडिकल कॉलेज के डीन आरडी दत्त का दौरा सिंगरौली में हो रहा है हालांकि वो रहते रीवा में है लेकिन सिंगरौली में लगातार उनका आना-जाना जारी है वो 2 दिन सिंगरौली में रहकर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का जायजा लेकर रवाना हो गए उन्होंने एक मेडिकल कॉलेज का रिकॉर्ड करने वाली एजेंसी को यह हिदायत दी कि अगस्त तक सभी कार्य पूर्ण करके मेडिकल कॉलेज को हैंडओवर करें और 15 दिन के अंदर में डीन आवास को भी हैंडओवर किया जाए एजेंसी ने भी यह विश्वास दिलाया है कि अगस्त तक निर्माण कार्य पूरा कर देंगे|

MI की यह smart tv बनी हजारों लोगों की पसंद अब 44% का धमाका डिस्काउंट फीचर्स जानें 

तैयार होगा 650 बेड का अस्पताल 

इसके अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज के लिए अलग से एक अस्पताल तैयार होगा जिसमें 600 बेड की क्षमता होगी जिसके निर्माण की प्रक्रिया 2 साल बाद शुरू होगी और यह 3 साल में पूर्ण कर लिया जाएगा छात्रों को पढ़ाई लिखाई की सुविधा भी होगी इसके अतिरिक्त छात्रों के प्रायोगिक कार्य के लिए जिला अस्पताल का उपयोग तब तक किया जाएगा मेडिकल कॉलेज के डीन सिविल सर्जन डॉक्टर देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर चिकित्सा वार्ड एवं दूसरी सेवाओं का जायजा लिया और उन्होंने बारीकी से इसकी पड़ताल की जिसमें कि वह संतुष्ट भी दिखे|

स्पेशल गेमिंग के लिये बनाया गया है यह स्मार्टफोन 50 mp कैमरा से लैस 8 हजार रुपये हुआ सस्ता|

कट्टर ईमानदार और सख्त मिजाज के हैं डीन 

सिंगरौली जिले में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तो पूर्ण वो ही चुका है और सबसे अच्छी बात ये है कि मेडिकल कॉलेज के जो डीन डॉ आरडी दत्त हैं वह बेहद कट्टर ईमानदार हैं और सख्त मिज़ाज के अधिकारी हैं साथ ही में  उनका स्वभाव बहुत ही विनम्र हैं आम जनता के लिए काफी संवेदनशील हैं  तो लापरवाहों के लिए वो एकदम काल के बराबर है बताते चलें किउन्होंने जिला अस्पताल की जांच पड़ताल की जिसमें कि उन्होंने अव्यवस्थाओं की प्रति संतुष्टि जताई जब तक मेडिकल कॉलेज का अपना अस्पताल बनकर पूर्ण नहीं हो जाता तब तक छात्र यहीं पर प्रैक्टिस करेंगे|

दूसरे बैच के पास अपना अस्पताल 

डीन आरडी दत्त के द्वारा यह बताया गया कि पहला बैच जिला अस्पताल का उपयोग प्रैक्टिस के लिए करेगा दूसरा बैच जब हमारे पास आएगा तब मेडिकल कॉलेज का अपना 650 बेड का अस्पताल परिसर तैयार हो जाएगा इसकी प्रक्रिया 2 साल बाद शुरू हो जाएगी सिविल सर्जन के बाद उन्होंने सीएमएचओ के साथ बैठक की और यह बैठक उनके कार्यालय में की गई जिसके बाद वह रीवा के लिए रवाना हो गए|

Exit mobile version