Samsung Galaxy Ring specifications and features-सैमसंग ने लॉन्च किया गैलैक्सी रिंग 7 दिन की बैटरी लाइफ के साँथ मिलते हैं मल्टीपल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

Samsung Galaxy Ring specifications and features-अब तक आपने  एक से बढ़कर एक स्मार्टवॉच के बारे में तो सुना ही होगा जो आपके हेल्थ की पूरी तरह से मॉनिटरिंग  करते हैं लेकिन क्या आपने ये कैसी स्मार्ट रंग के बारे में सुना है जो कि आपके पूरे हेल्थ की मॉनिटरी करती है और आपको एक स्टैंडर्ड डेटा देती है?जिससे कि आप अपने हेल्थ के बारे में ध्यान रख सकें अगर नहीं सुना है तो देख लीजिए सैमसंग में एक ऐसी ही स्मार्ट रिंग को लॉन्च किया है|

Entertainment features of Samsung Galaxy Ring

जोकि पूरी तरह से आपकी हेल्थ का  एनालिसिस करती है और आपके स्मार्ट फ़ोन में उसका डेटा प्रोवाइड करवाती है इससे होता यह है कि आपका जो स्वास्थ्य है उसके बारे में आपको पल-पल की जानकारी मिलती रहती है आप कैसे सोते हैं और उसकी क्वालिटी कितनी है आपका  आपके ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कितना है या सब कुछ बताती है आइए आपको इसके कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं|

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप सिक्स 5G स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर 4000 mah बैटरी के साथ लॉन्च|

सैमसंग रंग के फीचर्स क्या है

सैमसंग की जो रिंग है वह खासतौर से हेल्थ मॉनीटरिंग के लिए डिजाइन की गई है और इसी हिसाब से इसमें कई सारे फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें स्लिप ट्रैकिंग एनर्जी, स्कोर वेलनेस टिप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं इसके साथ यह ब्लड में ऑक्सीजन लेवल ट्रेड भी ट्रैक करता है और आपके स्मार्टफोन यानी की सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप सिक्स(Samsung Galaxy Z Flip Six)में एक इसका एक ऐप्लिकेशन है जिसमें यह पूरा डेटा भी प्रोवाइड करवाता है आप इसे दूसरे स्मार्ट फ़ोन में भी इस्तेमाल कर सकते हैंजिस्म की ऑपरेटिंग सिस्टम Android V 11 इंस्टाल्ड हो|

Performance benchmarks for Samsung Galaxy Ring

पानी भी नहीं बिगाड़ सकता कुछ

संभवतः यह एक पहली ऐसी रिंग है जो की सैमसंग के द्वारा बनाई गई है और इतने सारे खासियत इसमें मिलते हैं या वाटर रेजिस्टेंट(water resistant) है और स्क्रैच प्रूफ भी है इसमें 1.5 मीटर पानी में भी काम करने की क्षमता है और आईपी 68 रेटिंग भी मिलती है इससे यह सुनिश्चित होता है कि आप नहाते समय भी इसे पहन सकते हैं इसमें कोई भी समस्या नहीं होगी|

सैमसंग ने लॉन्च किया 1 TB स्टोरेज से लैस फोन ट्रिपल कैमरा 4400 mah बैटरी से लैस इतनी है कीमत|

साइज और स्टाइल कैसा है

सैमसंग के इस स्मार्ट रिंग को 9 साइज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है यहाँ खास तौर से आपके इंडेक्स फिंगर के लिए डिजाइन किया गया है इसमें तीन कलर मिलते हैं जिसमें से पहला है टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर, टाइटेनियम गोल्ड यह काफी स्टाइलिश रिंग है और देखने में यह नॉर्मल रिंग की तरह ही लगता है इसका जो वजन है वह 2.3 ग्राम है और साइज के हिसाब से थोड़ा बहुत इसका वजन बढ़ता भी रहता है|

पावर बैकअप चार्जिंग स्पीड क्षमता

यह स्मार्ट रिंग सिंगल चार्ज के बाद 7 दिन तक चलती है इसे चार्ज करने के लिए एक केस मिलता है और उसी केस के द्वारा यह चार्ज होती है इसे चार्ज होने में 18-20 मिनट तक का समय लगता है खासतौर से आपको यह भी बता दें कि या यूएसबी सी टाइप के चार्जर से चार्ज होता है इसके केस को चार्ज करने की बड़ी ही आसान प्रक्रिया है|

कीमत कितनी है 

सैमसंग के इस गैलेक्सी रिंग में जो क्षमता है उसके मुताबिक इसकी कीमत काफी कम है बताते चलें कि अमेरिका में इसकी कीमत $399 है और वहीं यूके में इसकी कीमत कुछ £300 के करीब है भारत में अभी से लॉन्च नहीं किया गया है क्योंकि कंपनी को भारत में इसका मार्केट नहीं दिखता है हो सकता है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च किया जाए|

Exit mobile version