Sheikh Hasina is fleeing to London via Delhi-दिल्ली के रास्ते लंदन भाग रही हैं  शेख हसीना बांग्लादेश में  सेना ने लिया अपने हाथों में शासन की कमान

ढाका – बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर मचे हुए उपद्रव के कारण वहाँ की प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर वहाँ से भागना पड़ा है हिंसा इतनी अधिक भड़क गई है कि लोगों ने प्रधानमंत्री आवास में कब्जा कर लिया है तथा वहाँ के सामान में तोड़फोड़ और लूट मचा दी है शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है और भारत आ चुकी हैं वह दिल्ली से लंदन की फ्लाइट लेने की तैयारी कर रही हैं इसी बीच बांग्लादेश की सेना ने वहाँ के शासन की कमान संभाल ली है और वहाँ पर सैन्य शासन लागू हो गया है|

बड़ी संख्या में कलेक्टर और एसपी के हुए तबादले ईन जिलों में चली तबादला की रेल 

लोगों से शांति बरतने की अपील 

गौरतलब है कि सेना के प्रमुख बकार उज जमा ने कहा कि सत्ता का हस्तांतरण शुरू हो गया है एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा सभी हत्याओं की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी सेना पर जनता को पूर्ण भरोसा रखना होगा इसके बाद ही उन्होंने जनता से शांति की मार्मिक अपील  की है दरअसल उन्होंने यह  कहा है कि आप हम लोगों पर भरोसा करें साथ मिलकर काम करेंगे  लड़ने से कोई फायदा नहीं होगा साँथ में मिलकर एक सुंदर देश बनाएंगे|

17999 की कीमत वाले फौलादी स्मार्टफोन motorola g-85 को महज 4,000 रुपये में खरीदने का मौका 8 gb रैम के साँथ सुपर कैमरा|

अब तक बांग्लादेश में क्या हुआ

बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर मचे बवाल के कारण काफी उपद्रव और कोहराम मचा हुआ है अब तक इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोग मारे जा चूके हैं इसके अतिरिक्त शहर दर शह में दंगे चल  रहे हैं हर जगह आंदोलन और दंगे हो रहे हैं शेख हसीना के दफ्तर और उनकी पार्टी आवामी लीग के कार्यालय को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया हैशेख हसीना अपनी बहन के साथ अब लंदन भाग रही हैं  और इसी  तरह शेख हसीना के 15 साल की सरकार का अंत हो गया है|

Exit mobile version