Samsung Galaxy S24 Ultra vs Iphone 16 pro max which is batter-सैमसंग के इस फ़्लैगशिप फोन ने पावर बैकअप में iphone 16 pro max को छोड़ा पीछे  टेस्टिंग में हुआ साबित|

Samsung Galaxy S24 Ultra vs Iphone 16 pro max which is batter-आईफ़ोन के द्वारा 2024 के अपने चार वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है जिसमें की प्रो मैक्स सबसे लेटेस्ट और बेहतरीन वेरिएंट हैआपको ये भी बता दें कि आईफोन यानी की एप्पल का पीआर इतना तगड़ा है कि यह बेहतरीन तरीके से ऐड्वर्टाइज़िंग करवातें हैं तो ऐसा लगता है कि इनके ही फ़ोन बेस्ट हैं लेकिन ऐसा नहीं है सैमसंग के Samsung Galaxy S24 Ultra ने iphone 15 pro max हो कई मामलों में पीछे छोड़ दिया है पहला है बैटरी बैकअप iphone 15 pro max का बैटरी बैकअप Samsung Galaxy S24 Ultra के मुकाबले काफी कम है यह टेस्टिंग में साबित हो चुका है इस ब्लॉग में हम आपको वहीं सारी बातें बताएंगे जो आपके लिए जानना जरूरी है और पावर बैकअप से रिलेटेड है|

iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra battery life

iphone 16s और Samsung Galaxy S24 Ultra में कौन बेहतरीन

apple ने यह दावा किया है की iphone 16 pro max अपने पिछले मॉडल के मुकाबले में इस मॉडल में काफी ज्यादा बेहतरीन है और 4 घंटे ज्यादा वीडियो प्लेबैक देता है जबकि बेस आइफोन से  2 घंटे ज़्यादा बैकअप देता है लेकिन दुनिया भर में मशहूर इस बात का परीक्षण किया गया और यह पता लगाया गया कि आखिर किस फ़ोन की बैटरी सबसे ज्यादा चलती है तो इसमें Samsung Galaxy S24 Ultra ने बाजी मार ली और यह  iphone 16 pro max से ज्यादा बैटरी बैकअप देते हुए पाया गया|

Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 16 Pro Max display quality comparison

Samsung Galaxy S24 Ultra का बैटरी बैकअप

Samsung Galaxy S24 Ultra में 5000 mah की बैटरी इन्स्टॉल की गई है और यही  iphone 16 pro max  को पीछे छोड़ चुका है इसमें 12:31 का प्लेबैक मिलता है  iphone 16 pro max  11:22 के साथ दूसरे स्थान पर है तो  iphone 16 pro max  के 9:35 की तुलना में सुधार हुआ है और इस बार अच्छा परिणाम दे रहा है बाकी  iphone 16 pro max  के द्वारा 8:19 का समय लिया गया जबकि स्टैन्डर्ड आईफोन 16 ने उस समय की बराबरी की सभी आईफोन 16 मॉडल अपने आईफोन 15 मॉडल्स केआगे निकलकर प्रदर्शन दे रहे हैं लेकिन कोई भी Samsung Galaxy S24 Ultra की क्षमताओं तक नहीं पहुँच पाया है|

Best 5g phone under 20000 108mp camera-Honor 200 lite 5G भारत में हुआ लॉन्च 17,999 रुपये में मिलता है 90 hz रिफ्रेश रेट के साँथ AMOLED डिस्प्ले 108 mp ट्रिपल रियर कैमरा से लैस 

टेस्टिंग में सामने आया या फिर रिज़ल्ट

VIVO X 200 mini camera quality review-VIVO X 200 mini का कैमरा फीचर्स लीक फोटोग्राफी जगत में लायेगा क्रांति सोनी IMX06 C सेंसर कैमरे से लैस

चिपसेट के मामले में भी खास 

टेस्टिंग में यह भी साबित हो चुका है की  iphone 16 सीरीज  iphone 15 से बेहतरीन बैटरी लाइफ तो देता है लेकिन यह Samsung Galaxy S24 Ultra  की बराबरी नहीं कर Samsung Galaxy S24 Ultra  आगे हैं बताते चलें की apple ने अपने आईफोन 16 सीरीज में 3 nm के दूसरी पीढ़ी वाला चिप लगाया है लेकिन इसके बावजूद भी यह कम पावर बैकअप देता है Samsung Galaxy S24 Ultra का 4 nm का  चिप लगा हुआ है जो की कम काबिल हैं मुकाबले आईफोन 16 सीरीज के|

Exit mobile version