Infinix zero flip release date-Infinix निकला एप्पल से आगे लॉन्च करने जा रहा है फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix zero flip लीक हुये फीचर्स 

 Infinix zero flip release date-इनफिनिक्स एप्पल से भी दो कदम आगे निकल चुका है वह भी स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में सभी मामलों में तो नहीं क्योंकि इनफिनिक्स के द्वारा जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन Infinix zero flip  को लॉन्च किया जाएगा बताते चलें कि इसके बारे में लीक से ही जानकारी प्राप्त हो पायी है आधिकारिक सूत्र तो नहीं मिल पाए हैं लेकिन विश्वसनीय टिपस्टर पारस गुगलानी के द्वारा इस फ़ोन के मुख्य विशेषताओं के  विषय में जानकारी दी गयी है|

Sony WE-C510 truly Wireless Earbuds -SONY ने भारत में लॉन्च किया बजट फ़्रेंडली WE-C510 Earbuds 360 मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स|

 रिफ्रेश रेट और डिस्प्ले साइज

लिक  के द्वारा यह जानकारी मिली है कि इनफिनिक्स के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3.6 इंच की amoled कवर स्क्रीन भी दी गई है जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट  और 1056X1066 पिक्सल का रिजॉल्यूशन भी मिलता है इसे ओपन करने पर 6.9 इंच का amoled पैनल भी मिलेगा जिसमें1080X2640 पिक्सल का रिजॉल्यूशन भी प्राप्त होगा इसका 120 हर्ट्ज  टच रिफ्रेश रेट और एलटीपीओ तकनीकी(LTPO Technical)का सपोर्ट सिस्टम भी मिलेगा|

Vivo watch 3 review-VIVO WATCH 3 BLUEOS मल्टी चैनल हेल्थ ट्रैकिंग सिस्टम 16 दिनों के पावर बैकअप के साथ पूरी दुनिया में हुआ लॉन्च इतनी है कीमत

ओपन सिचुएशन में स्लिमनेस

इनफिनिक्स ज़ीरो फ्लिप(Infinix zero flip)को ओपन करने के बाद इसकी मोटाई से 1.64 मिलीमीटर हो जाती है हालांकि फोल्ड होने पर यह उतना पतला डिवाइस नहीं होगा इसकी फिर जो मोटाई होगी वो 6.04 एम है जो की सैमसंग जेड फ़ोल्ड  सिक्स से लगभग चार मिलीमीटर मोटा है इसलिए थिकनेस के मामले में तो यह दूसरे स्मार्ट फ़ोन से काफी पीछे है|

AOC monitor 27 inch-AOC ने लॉन्च किया 2K गेमिंग मॉनिटर 1MS GTG HDR 10 के साँथ मिलेंगे तमाम फीचर्स 

पावर बैकअप और प्रोसेसर

स्मार्ट फ़ोन को एनर्जी के रूप में पावर देने के लिये 4720 MAH की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है लेकिन जब इसे फ्लिप कर दिया जाता है तो यह काफी मोटा हो जाता है इसमें प्रोसेसर के रूप में MediaTek Dimensity 8020 प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और इसी से या स्मार्ट फ़ोन ऑपरेट होता है 8 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज भी इसमें मिलता है सॉफ्टवेर के लिहाज से यह ऐन्ड्रॉइड 14 पर आधारित XOS 14.5 पर ऑपरेट होता है|

Huawei MAXE XT try fold price in india-Huawei 2025 में लॉन्च करेगा संसार का पहला try -fold स्मार्टफोन सैमसंग और एप्पल से भी निकला आगे 

कैमरा फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कैमरे के विषय में अगर बात करें  तो इस फ़ोन में 50 mp का मेण लेंस और कवर स्क्रीन पर 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेन्स है मेन डिस्प्ले पर 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा ज़ीरो फ्लिप के लिये  रंगों में रॉक,ब्लैक और ब्लॉसम ग्लो जैसे विकल्प शामिल हैं कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में बता दें तो यह 5जी, वाइ फाइ सिक्स, ब्लूटूथ 5.3C और यूएसबी सी पोर्ट भी शामिल होंगे|

Exit mobile version