tech news

Apple cyber attack today-एप्पल ने भारत सहित 98 देशों के आईफोन यूजर्स को जारी किया अलर्ट कभी भी हैक हो सकता है आईफोन 

Click Now

Apple cyber attack today–अपने सिक्योरिटी के लिए मशहूर लाखों रुपये की कीमत में आने वाले आईफोन अब हैकर्स के अटैक के जद में हैं जी हाँ एप्पल ने भारत सहित 98 देशों के आईफोन यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है जिसमें यह बताया गया है कि सभी आई फ़ोन पर पेगासस जैसे स्पाइवेयर के हमले का खतरा मंडरा रहा है ऐप्पल को तकनीकी दिग्गज के रूप में देखा जाता है लेकिन आज भी एप्पल के अंदर में यह डर है कि उसके आईफोन कभी भी हैक हो सकते हैं आप अगर नहीं जानते हैं तो जान लीजिए कि पेगासस एक जासूसी सॉफ्टवेयर है जिसे इजरायली कंपनी एनएसओ के द्वारा बनाया गया है|

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशंस 4 वेरिएंट में होगा लॉन्च जानिये प्राइस और फीचर्स|

क्या कर सकता है पेगासस 

पेगासस एक बड़ा ही खतरनाक सॉफ्टवेयर है या जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जाता है इसके जरिए किसी भी फ़ोन को चाहे वह आईफोन ही क्यों ना हो आसानी से हैक किया जा सकता है और उनका पूरा कंट्रोल हैकर के पास में हो जाता है यह  एक स्पाइवेयर के जरिए आसानी से फ़ोन में इंस्टाल  होता है और एप्पल के अनुसार इस बार पेगासस   तो नहीं लेकिन मीलों दूर बैठकर ऐसे ही किसी स्पाइवेयर के जरिए आईफोन को हैक करने की कोशिश की जा रही है गौरतलब है कि इस तरह के हमलों का पूरी तरह से पता लगाना संभव किसी भी प्रकार से नहीं होता लेकिन चेतावनियां जारी की गई है इसलिए इस को गंभीरता से लें  एप्पल ने भी यह अनुरोध किया है कि इन्हें पता लगाना काफी मुश्किल है इसलिए हमारे अलर्ट को गंभीरता से लें|

Motorola का अपकमिंग स्मार्टफोन लूट लेगा महफिल बेहद कम कीमत में मिलेगा 20 gb रैम और 256gb स्टोरेज 50 mp कैमरा|

भारत में भारी संख्या में हैं आईफोन यूजर्स

भारत में भारी संख्या में आईफोन यूजर्स हैं यहाँ पर लोग भले ही ईएमआई पर आईफोन खरीदें लेकिन आईफोन खरीदते हैं जरूर हैं दुनिया की बात करें तो यहाँ पर 1.334 अरब लोग आईफ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि पिछले साल से 8.37% ज्यादा है 2022 तक भारत के स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल की हिस्सेदारी 4.6% थी लेकिन टेक दिग्गज कंपनी अपने ही आईफोन की सुरक्षा नहीं कर पा रही है और हैकर्स का पता भी नहीं लगा पा रही है जबकि उनके पास दुनिया की सबसे बेहतरीन टेक्निकल टीम है|

क्या हैं  बचाव के उपाय?

अगर आप भी आई फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और आपको एप्पल से इस प्रकार के मैसेज मिल रहे हैं या आपको किसी भी प्रकार की गड़बड़ी का अंदेशा है तो आप www.accessnow.org  पर विजिट करके वहाँ पर दिए गए इन्स्ट्रक्शन्स का पालन करें और अगर किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो यहाँ पर एक ऐप्लिकेशन सबमिट करें जिससे कि आपके आइफोन की फोरेंसिक जांच की जा सके  ऐप्पल यदि आपको सॉफ्टवेर अपडेट करने के लिए कह रहा है तो बिना देरी किए सॉफ्टवेर को अपडेट करें किसी भी प्रकार से प्राप्त हुई अनजाने लिंक को टच ना करें इस तरह की सावधानियां बरत सकते हैं हालांकि पेगासस जो स्पाईवेयर है वो आपके फ़ोन में इंस्टॉल भी हो जाता है और आपको पता भी नहीं चलता है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index