National News

Baba Ramdev apologized to the Supreme Court-बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त के मांगी माफी कहा गलती हुई

Baba Ramdev apologized to the Supreme Court-आपके घर में भी पतंजलि की सामग्री आती होगी अगर आती है तो ज़रा सावधान हो जाइए और समझिए कि जिन सामग्रियों को आप सही समझकर ला रहे हैं और बाबा रामदेव के द्वारा स्थापित किए गए पतंजलि के प्रचार को आधार मानकर ला रहे हैं असल में वे गुण उसमें है ही नहीं जिन गुणों का प्रचार-प्रसार बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के द्वारा किया जा रहा है जी हाँ आपको बताते चलें कि आज पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव और प्रबंध संचालक  स्वामी बल कृष्ण ने सुप्रीम कोर्ट से किए गए वादे का उल्लंघन करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष शरीर उपस्थित होकर बिना शर्त माफी मांगी|

विशेष खबर 

केजरीवाल के दावों की हाईकोर्ट ने खोल दी पोल स्कूलों की जर्जर हालत देखकर जमकर लगाई फटकार

समझिये क्या है पूरा मामला 

गौरतलब है कि बाबा रामदेव एवं उनकी कंपनी पतंजलि सुप्रीम कोर्ट के  अवमानना मामले को इस समय फेस कर रही है आपको बताते चलें की अवमानना का मामला इंडियन मेडिकल असोसिएशन द्वारा ऐलोपैथि पर हमला करने वाले कुछ बीमारियों के इलाज के दावे करने वाले पतंजलि के प्रचार के  खिलाफ़ दायर एक याचिका से प्रारंभ हुआ है सुप्रीम कोर्ट के फटकार लगाने के बाद पतंजलि ने नवंबर में यह  आश्वासन दिया था की ऐसे प्रचार  से परहेज करेंगी लेकिन जीस तरह “कुत्ते की दुम टेढ़ी की सीधी नहीं होती है” उसी तरह बाबा रामदेव की आदत में भी सुधार नहीं हुआ और लगातार उनके भ्रामक विज्ञापन जारी रहे इस संबंध में कोर्ट में फिर से याचिका दाखिल की गई और जब यह मामला सामने आया कि बाबा रामदेव एवं आचार्य बालकृष्ण लगातार सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना कर रहे हैं तब सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण की कंपनी पतंजलि समेत उन्हें राडार पर ले लिया और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पतंजलि के प्रचार को रोक दिया गया|

खास आपके लिये 

iPhone की तरह क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की कीमत 31% हुई कम 12 gb ram के साँथ हाईटेक फीचर्स

कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाए बाबा रामदेव

इस मामले में सुनवाई करते हुए पतंजलि के एमडी के साथ साथ बाबा रामदेव सशरीर कोर्ट में उपस्थित हुए और लगातार सुप्रीम कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाने लगे वे गिड़गिड़ाने लगे कि उन्हें माफ़ कर दिया जाए पतंजलि के एमडी ने हलफनामा दायर करके यह भी कहा कि विवादित प्रचार में केवल सामान्य बयान है लेकिन अनजाने में आपत्तिजनक बातें भी शामिल हो गईं  जिससे कि सुप्रीम कोर्ट ने “कामचोरी” और “महज दिखावा” कहा भ्रामक प्रचार पर कार्रवाई नहीं करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा केंद्र सरकार को भी जमकर फटकार लगाई गई|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button