Technology News

Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-1.5 टन AC पर 52% का डिस्काउंट AI फीचर्स से लैस मिडियम साइज़ के रूम के लिए परफेक्ट.

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-गर्मी का मौसम अब लगभग भारत के सभी क्षेत्रों में आ चुका है ऐसे में अगर आप एक एयर कंडीशनर  खरीदना चाहते हैं क्योंकि भारत में गर्मी काफी तगड़े तरीके से पड़ती है तो यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे एयर कंडीशनर के बारे में जिस पर भी 52% का डिस्काउंट चल रहा है यह लोग का 2025 Ai I मॉडल कन्वर्टिबल ac  है जिसमें की सिक्स इन वन फीचर्स आपको मिलते हैं यह 3 स्टार एसी है जिससे कि आपको कई सारी देखने को मिलेगी.

Click Now

Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-अगर आप एयर कंडीशनर खरीदना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि काफी बेहतर मिलेगा तो ऐसा नहीं है आजकल बहुत ही अच्छे और कम दाम में बेस्ट क्वालिटी की एयर कंडीशनर मार्केट में उपलब्ध है ऐसा ही है लोग का सिक्स इन 1 3 स्टार एयर कंडीशनर जो कि 1.5 टन का है और एक मीडियम साइज के रूम के लिए काफी परफेक्ट है अभी इस एयर कंडीशनर पर जो इसकी मूल कीमत है|

कीमत से 5% तक का डिस्काउंट चल रहा है जिससे कि एयर कंडीशन आपको लगभग आधे कीमत में मिल जाएगा आप इसे अपने घर में भी लगा सकते हैं और चाहे तो अपने घर के अलावा ऑफिस या दुकान में भी लगा सकते हैं यह बेस्ट क्वालिटी का एयर कंडीशनर है ज्यादातर लोगों ने खरीदा है इसके साथ ही आपको इसमें लोग का भरोसा भी मिलता है.

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-फंडामेंटल स्पेसिफिकेशन.

 इस एयर कंडीशनर के कुछ बेसिक स्पेसिफिकेशन के बारे में हम आपको बता दें कि यह एक डेढ़ टन का एक ac  है और इसमें 3 स्टार रेटिंग मिलती है यह 2025 में ही लॉन्च हुआ है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तमाम फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं इसमें आपको बहुत सारे एडवांस्ड फीचर्स जो मिलेंगे जो कि आपको पुराने मॉडल की एयर कंडीशन में देखने को नहीं मिलेंगे.

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-ऑटो स्टार्ट के साथ कई तरह के मोड.

 इस एयर कंडीशनर में ऑटो स्टार्ट का मोड  भी आता है जैसे ही टेंपरेचर को मेंटेन करना हुआ यह एयर कंडीशनर ऑटो स्टार्ट मोड के साथ में ऑन हो जाता है और फिर रूम को कुल  करना शुरू कर देता है इसके साथ इसमें इसलिए मोड की क्वालिटी भी दी गई है जो की ऑटो एडजेस्ट होकर काम करता है जैसे-जैसे टेंपरेचर घटा रहता है उसी तरीके से यह भी काम करता है इससे आपको लगातार मॉनेटरी करने की जरूरत नहीं है इसमें सेल्फ मॉनिटर का सिस्टम दिया गया है जैसे तापमान ज्यादा हुआ तो यह स्टार्ट हो जाएगा और जैसे ही रूम का तापमान मेंटेन हुआ या बंद हो जाएगा यह सारा सिस्टम ऑटोमेटिक है.

Realme P3 Ultra full specifications and features-भारत मेँ लॉन्च हुआ Realme P3 ultra 24 घंटे चलने वाली बैटरी लैस 80 वाट चार्जिंग जानिए क़ीमत.

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-ऑपरेटिंग सिस्टम.

 इस एयर कंडीशनर का ऑपरेटिंग सिस्टम रिमोट कंट्रोल के द्वारा होता है इसके साथ ही इसमें कुलिंग मोड, फन मोड ,ऑटो ऑपरेशन मोड की क्वालिटी भी दी गई है इसके कंडेनसर का जो क्वायल है वह कॉपर का बना हुआ है जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी मानी जाती है जो कि लंबे समय तक यह खराब नहीं होता है इसकी कूलिंग कैपेसिटी 4400 वॉट है और यह सफेद कलर में ज्यादातर उपलब्ध है 2025 में ही इस कंपनी के द्वारा लांच किया गया है.

Top 5 5G smartphones with 12GB RAM and 256GB storage under ₹25000-12/256 स्टोरेज 5500mah बैटरी से लैस होगा Honor 400 Lite 5g जानिए क़ीमत.

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-पैनल डिस्प्ले से लैस.

 इस एयर कंडीशनर में आपको पैनल डिस्प्ले भी मिलता है एलईडी मैजिक डिस्प्ले की क्वालिटी के साँथ इनडोर टेंपरेचर इंडिकेटर भी दिया गया है इसके साथ ही कुलिंग कवरेज एरिया 111 टू 150 स्क्वायर फीट है यानी कि एक मीडियम साइज के रूम के लिए इसका जो कूलिंग कैपेसिटी है वह काफी बेहतरीन है हां अगर इसका इस्तेमाल आप हाल या बड़े साइज के रूम के लिए करना चाहते हैं तो वहां पर आपको काफी समस्या हो सकती है.

Top 1.5 ton 3 star AC with best cooling under 40000
Best 1.5 ton 3 star AC with copper condenser under 40000

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-एयर फ्लो फिल्टर फीचर्स.

 एयर कंडीशनर में एयर फ्लो फिल्टर फीचर्स भी दिया गया है और सरकुलेशन की क्वालिटी जो है वह 425.0 कम है इसके साथ ही ऑटो और स्विंग की क्वालिटी इसमें मिलती है एयरफ्लो डायरेक्शन के साथ में दिया गया है एंटीबैक्टीरिया फिल्टर भी मिलता है इसके अंदर में बैक्टीरिया पनपने नहीं पाएंगे जिससे कि आपको किसी भी प्रकार का हेल्थ इश्यू भी नहीं होगा डस्ट फिल्टर की क्वालिटी भी इसमें दी गई है दूसरे फिल्टर के साथ एचडी फिल्टर की एंटीवायरस प्रोटक्शन इन जेट क्लीन फिल्टर की क्वालिटी है.

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-कनेक्टिविटी फीचर्स.

 अगर बात करें कनेक्टिविटी फीचर्स की तो इस एयर कंडीशनर में ऑटो स्टार्ट की क्वालिटी भी दी गई है इसमें टाइमर भी मिलता है क्वार्टर मोड , मेमोरी फीचर्स ,सेल्फ डायग्नोसिस की क्वालिटी इसमें दी गई है जिससे कि आप अगर सोना चाहते हैं इसे ऑन करके तो बिल्कुल सो सकते हैं जैसे ही कमरे का टेंपरेचर ज्यादा ठंडा हो जाएगा वैसे ही यह एयर कंडीशनर ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा और जैसे ही टेंपरेचर हाई हुआ फिर से यह ऑटो रीस्टार्ट हो जाएगा इसके लिए आपको उठकर बंद चालू करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Best 1.5 ton 3 star AC for medium-sized rooms under 40000
Best 1.5 ton 3 star AC with smart features under 40000

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-पावर कंजप्शन.

 यह स्मार्ट टीवी 230 वाट के अल्टरनेटिव करंट और 50 फोटोस के करंट के साथ में काम करता है इसके साथ इसका पावर कंजप्शन 852.44 यूनिट्स है ऑपरेटिंग करंट 6.8 अंपायर है और इसका जो रिमोट है यह बैटरी टाइप है बैटरी इस्तेमाल की रिमोट काम करता है.

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-वारंटी और सर्विस 

 इस एयर कंडीशनर की वारंटी कंपनी की ओर से एक साल तक के लिए दी जाती है कंपनी की तरफ से जो सर्विस आपको मिलती है वह घर पर आकर इंस्टॉलेशन से लेकर किसी भी प्रकार की खराबी पर रिपेयर तक की मिलती है अगर इसमें इंस्टॉल करने के बाद में किसी प्रकार की खराबी आती है तो आप कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करेंगे वह घर पर आकर आपकी सारी जरूरत को पूरा करेंगे और आपके एयर कंडीशनर को ठीक करके दुरुस्त करेंगे जो की फ्री होगा.

 Best 1.5 ton 3 star AC under 40000-कीमत और ऑफर.

 इस एयर कंडीशनर की भारत में कीमत 78990 रुपए है जिसके अंदर आपको 52% का डिस्काउंट भी मिलता है इसके साथ ही 37690 रुपए इसकी कीमत दी गई है जो कि वर्तमान कीमत है डिस्काउंट के बाद अगर आप emi  पर इस एयर कंडीशनर को खरीदना चाहते हैं तो आपको 4188 रुपए महीने की ईएमआई देनी होगी जो 9 महीने की होगी इसमें नो कॉस्ट एमी की सुविधा में मिलती है लेकिन इसके लिए आवश्यक है कि आपके पास क्रेडिट कार्ड या फिर बजाज का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index