Best 5g phone under 10000– अगर आप ₹10,000 की कीमत में एक बेहतरीन स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जो कि 5जी हो तो यहाँ पर आप की तलाश पूरी होती है क्योंकि poco c 75 5g स्मार्ट फ़ोन एक ऐसा ही बेहतरीन विकल्प है इसमें आपको चार जीबी रैम और 64 जीबी रोम की क्वालिटी मिलती है इतने स्टोरेज में आप अपने डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं क्योंकि पहले जो फोन्स आते थे इसी स्टोरेज के साथ में आते थे खास बात यह है कि इसकी जो बिल्ड क्वालिटी है वो काफी अच्छी है और देखने में काफी अट्रैक्टिव है राउंड कैमरा डिजाइन इसे काफी खूबसूरत बना देता है|
Best 5g phone under 10000-कैमरा स्पेसिफिकेशन
poco c 75 5g में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है साथ ही में 30 एफपीएस पर 1080 पिक्सल की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है सेल्फी के लिए पाँच मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जीस रेंज में यह स्मार्ट फ़ोन आता है उस हिसाब से कैमरा को बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया जिससे यूजर बेहतरीन फोटोग्राफी का भी मज़ा ले सकें|

Best 5g phone under 10000-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का डिस्प्ले शामिल है और एलसीडी स्क्रीन भी इसमें दी गई है 720×650 पिक्सल्स का रिज़ोल्यूशन मिलता है 262 पीपीआइ इसकी स्क्रीन डेंसीटि है जिसके कारण आपको कोई भी क्लिअर इमेज बहुत ही आसानी से दिखती है और विजुअल्स की क्वालिटी भी इसमें बहुत अच्छी दिखेगी|
Best 5g phone under 10000-ब्राइटनेस लेवल
poco c 75 5g में ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स है और इसके साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज टच सैपमलिंग रेट मिलता है वॉटरड्रॉप नॉच कि क्वालिटी भी इसमें दी गई है जोकि डिस्प्ले को महफूज बनाती है इसका डिस्प्ले इतना अच्छा है कि अगर इसके ऊपर कोई स्क्रैच आता है और हल्के पानी के छींटे पड़ते हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं होता है हालांकि इसे पानी से बचाने की हिदायत दी जाती है|

Best 5g phone under 10000-प्रोसेसर क्वालिटी
poco c 75 5g में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 s जेन टू चिपसेट का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलोजी पर बेस्ड है इसमें आप हैवी गेमिंग प्ले नहीं कर सकते हैं लेकिन मल्टी टास्किंग के तमाम काम कर सकते हैं जितनी जरूरत एक फन्डामेंटल यूजर्स को होती है वो सारी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रोसेसर सक्षम है कम पावर में ज्यादा काम करने के लिए इस प्रोसेसर को डिजाइन किया गया है|
Best 5g phone under 10000-स्टोरेज कैपेसिटी
इस स्मार्टफोन में 4 जीबी का फिजिकल रैम और 4 जीबी का वर्चुअल रैम मिलता है कुल मिलाकर 8 जीबी रैम की क्वालिटी इसमें दी गई है 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी की स्टोरेज इसमें मिलता है डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट के बारे में बात करें तो एक टेराबाइट का मेमोरी स्लॉट इस में मौजूद है जिससे की आप बहुत सारे डेटा को स्टोर करना चाहते हैं तो एक टेराबाइट के मेमोरी कार्ड इसमें कर सकते हैं और इसके स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं|

Best 5g phone under 10000-कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं
जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि यह एक 5 g स्मार्ट फ़ोन है इसमें ब्लूटूथ वी 5.0 वाइ फाइ के टेक्नोलॉजी मिलती है एस बीसी वी टू पॉइन्ट ज़ीरो की कनेक्टिविटी बीच में दी गई है|
Best 5g phone under 10000-पावर बैकअप कैपेसिटी
इस स्मार्टफोन में आपको 5160 mah की बैटरी मिलती है जो कि 18 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से चार्ज होती है आप अगर याद करेंगे तो रेडमी के द्वारा एक स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे रेडमी नोट फाइव प्रो जो उस समय में ₹15,000 में मिलता था लेकिन वही स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में मौजूद है और इसकी कीमत ₹10,000 से कम है यही इसकी खासियत है|
Best 5g phone under 10000-कीमत और उपलब्धता
poco c 75 5g स्मार्टफोन की कीमत ₹10,999 है लेकिन 22% के डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर ऐसी कीमत ₹8499 हो जाती है अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन है और उसे आप एक्स्चेंज करना चाहते हैं तो आपको ₹4550 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा लेकिन यह निर्भर करता है कि आपका स्मार्ट फ़ोन किस हालत में है|