best gaming smartphone under 70000-अगर आप Iphone 16 को खरीदना चाहते हैं वह भी कम कीमत में तो ये ब्लॉग आपके लिए है क्योंकि हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं की Iphone 16 पर अभी जो ऑफर शुरू हुआ है उसका लाभ कैसे उठा सकते हैं इसIphone 16 को कंपनी के द्वारा 2024 में लॉन्च किया गया था और इसके तीन वेरिएंट थे जिसमें कि 128 जीबी वाले वेरिएंट में आपको अभी डिस्काउंट मिल रहा है इस डिस्काउंट का लाभ उठाकर इसे आप अभी खरीद सकते हैं डिस्काउंट बताने से पहले हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताएंगे जिससे कि आप Iphone 16 के बारे में अच्छे से जान सकें|
best gaming smartphone under 70000- डिस्प्ले फीचर्स
Iphone 16 का डिस्प्ले फीचर काफी अच्छा है इसमें 6.1 इंच का एलईडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सेल्स है 461 पीपीआइ इसकी स्क्रीन डेंसीटि है जो कि बहुत ही अच्छे तरीके से इसे आइडेंटिफाइ करने में मदद करती है डायनेमिक आइसलैंड एचडीआर डिस्प्ले की क्वालिटी मौजूद है फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट ये आईफोन आता है|
best gaming smartphone under 70000-डिस्प्ले की मजबूती
डायनामिक आइसलैंड डिस्प्ले इस आईफोन में मौजूद किया गया है जिससे की इस डिस्प्ले में आप जो भी इमेज देखते है वो बहुत ही डिटेलिंग के साथ में आपको दिख जाएगा इसके अतिरिक्त सिरेमिक शील्ड ग्लास 2024 जेनरेशन का इन्स्टॉल किया गया है जिससे की इसकी मजबूती काफी अच्छी हो जाती है ऊँचाई से गिरने के बाद भी ये पूरी तरीके से सुरक्षित रखता है आपको और एक्सटर्नल डिस्प्ले लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी|
best gaming smartphone under 70000-कैमरा स्पेसिफिकेशन
Iphone 16 कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और इसमें ड्यूल कैमरा इंस्टॉल किया गया है जिसका सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है 60fps 4 k क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद है|
best gaming smartphone under 70000-अल्ट्रा कैमरा क्वालिटी फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन
Iphone 16 की जो कैमरा क्वालिटी है यानी पिक्सल्स में ये भले ही कम है लेकिन इसके इमेज की जो क्वालिटी है वो काफी अच्छी होती है जूम क्वालिटी इसमें बहुत ही बेहतरीन है और कई तरह के फोटोग्राफी मोड दिए गए हैं जिससे कि आप से बेहतरीन क्वालिटी के इमेजेज़ क्लिक कर सकते हैं जहाँ भी आप जाते हैं चाहे वो ट्रैवल हो या फिर किसी भी कार्यक्रम या प्रोग्राम तो आप अटेंड कर रहे हो वहाँ पर आप इस आईफोन से कैमरे की जरूरत को बहुत ही अच्छे तरीके से पूरा कर सकते हैं|

best gaming smartphone under 70000-कनेक्टिविटी फीचर्स
यह एक 5जी आई फ़ोन हैं वॉलेट की क्वालिटी भी मिलती है ब्लूटूथ v 5.3 वाइ फाई एनएफसी के साथ यूएस बीसी वी 2.0 की कनेक्टिविटी मिलती है ब्लूटूथ बहुत ही आसानी से और क्विक रिस्पॉन्स करते हुए कनेक्ट होता है ठीक इसी तरह वाइ फाइ भी किसी दूसरे सिस्टम से कनेक्ट हो जाता है लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास ब्लूटूथ कनेक्ट करने के लिए सामने वाला डिवाइस भी आई फ़ोन ही होना चाहिए|
best gaming smartphone under 70000-प्रोसेसर कैपेसिटी
Iphone 16 में एप्पल बायोनिक 18 चिपसेट का प्रोसेसर इंस्टाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 4.04 गीगा हर्ट्ज़ है हेक्सा कोर प्रोसेसर लैस किया गया है जिससे कि ये बहुत ही अच्छे से काम करता है गेमिंग के लिए ये आइफोन खास तौर से बनाया गया है और दूसरे तरीके के हेवी वर्क को भी बहुत ही अच्छे तरीके से कंट्रोल करके ऑपरेट करता है|
best gaming smartphone under 70000-स्टोरेज कैपेसिटी
Iphone 16 की स्टोरेज कपैसिटी काफी अच्छी है इसमें 8 जीबी का रैम मिलता है और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज दी गई है आपको एक सरल मेमोरी कार्ड लगाने का मौका है स्मार्ट फ़ोन में नहीं मिलेगा क्योंकि कोई भी फीचर्स ऐसा नहीं है जिससे कि आप यह कर सकें लेकिन फिर भी ये जो स्टोरेज है एक आदमी की जरूरत के लिए पर्याप्त होता है|
best gaming smartphone under 70000-पावर बैकअप कैपेसिटी
चार्जिंग कैपेसिटी के मामले में आईफोन आज भी एंड्रॉयड से पीछे है क्योंकि इसमें महज 3561 एमएच की बैटरी मिलती है जबकि एंड्रॉयड की जो स्मार्ट फ़ोन होते है वो आज के जमाने में 7500 एमएच तक की बैटरी इन्स्टॉल करने लगे हैं तो ये कमी आपको आईफोन में झेलनी पड़ेगी इसके अतिरिक्त इसमें फास्ट चार्जिंग को मिलती है लेकिन 25 वाट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है अगर आप इसे दिन भर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नहीं कर सकते हैं आपको दिन में तकरीबन दो से तीन बार चार्ज करना पड़ेगा और अगर आप कहीं बाहर जाते हैं तो आपको चार्जिंग की एक अपनी व्यवस्था लेकर चलनी होगी|
best gaming smartphone under 70000-कीमत और डिस्काउंट ऑफर
Iphone 16 को जब लॉन्च किया गया था तब इसकी कीमत जो शुरुआती थी वो तकरीबन ₹70,490 थी लेकिन आइसीआइसीआइ बैंक और एसबीआइ बैंक की क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर आपको ₹4000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलता है इसके अतिरिक्त 5% का कैशबैक भी आपको दिया जाता है अभी एक्स्चेंज ऑफर की बात करें तो ₹22,000 का आपको डिस्काउंट मिलता है जिससे कि आप इस स्मार्टफोन को महज 46,000 ₹100 में खरीद सकते हैं।