Technology News

best iPhone under 60000 in India 2025-अब आप भी खरीद सकते हैं iphone क्योंकि 12% डिस्काउंट के साँथ पेश है Apple iPhone 14 जानीये डिटेल 

best iPhone under 60000 in India 2025- iphone   खरीदने का सपना तो सब का होता है लेकिन इसकी ज्यादा कीमत के कारण लोग इसे नहीं खरीद पाते हैं लेकिन यहाँ आप के लिए कोई गुडन्यूज है की आईफोन 14 12% के डिस्काउंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है इस ब्लॉग में आपको वो सारी जानकारी जानने को मिलेंगी जिससे जानकर आप स्मार्ट फ़ोन को 12% कम किमत में खरीद सकते हैं|

Click Now

best iPhone under 60000 in India 2025-Apple iPhone 14   के बाद आईफोन अब तक तीन सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर चुका है लेकिन इसके बावजूद भी इसकी वैलिडिटी उतनी ही बनी हुई है इस आईफोन में  आपको वही फीचर्स मिलेंगे क्योंकि आज आईफोन 16  और Apple iPhone 14 में    कुछ ज्यादा अंतर नहीं है इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  3272 एमएच की बैटरी ने फास्ट चार्जिंग 6.1 इंच का डिस्प्ले 6  जीबी रैम और 128 gb की स्टोरेज मिलती है इसके विषय में इस ब्लॉग में आपको ज्यादा कुछ जानने के लिए मिलेगा तो चलिए शुरू करते हैं और बताते हैं|

 best iPhone under 60000 in India 2025-डिस्प्ले फीचर्स 

iPhone 14 में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन दी गई है, जो साइज में थोड़ी छोटी जरूर है, लेकिन क्वालिटी में कोई कमी नहीं है Super Retina XDR Display आपको बेहतरीन कलर और ब्राइटनेस देता है। इसमें HDR, True Tone, और Wide Color (P3) का सपोर्ट है, जिससे विज़ुअल्स और विडियो बेहद शानदार और नेचुरल दिखते हैं। 1200 निट्स HDR ब्राइटनेस के साथ आप धूप में भी स्क्रीन को आसानी से देख सकते हैं। Ceramic Shield फ्रंट और ग्लास बैक इसे प्रीमियम और मजबूत बनाते हैं। 

 best iPhone under 60000 in India 2025-डिस्प्ले की खासियत

 इस डिस्प्ले का साइज काफी छोटा है आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को देखेंगे तो इसमें काफी बड़े साइज के डिस्प्ले आ रहे हैं लेकिन फिर भी इसके डिजाइन के हिसाब से ठीक है और अच्छा दिखता भी है 1200 निट्स का hbm ब्राइटनेस है जो की धूप में भी इससे वैल्यूएबल बनाता है और जो शील्ड फ्रंट और ग्लास को इसमें लैस किया है  जिसके कारण ये काफी मजबूत होता है गिरने के कारण भी इसमें किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती|

Top 10 AC under 30000 in India 2025-40% off हुई सैमसँग के 1 ton AC की किमत भयंकर गर्मी में कमरे को तुरंत बना देगी शिमला जानिए डिटेल 

 best iPhone under 60000 in India 2025-कैमरा फीचर्स 

iPhone 14 में 12MP + 12MP डुअल कैमरा है, जो नाइट मोड और सिनेमैटिक मोड जैसी सुविधाओं के साथ आता है। आप इससे 4K वीडियो @ 24fps तक रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिसमें Dolby Vision HDR सपोर्ट भी है। 12MP फ्रंट कैमरा भी अच्छी क्वालिटी की सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव देता है। हालांकि कैमरा रिज़ॉल्यूशन कम लग सकता है, लेकिन Apple की इमेज प्रोसेसिंग इसे बेहतरीन बना देती है।

Best smartphone under 40000 in India-खरीदिए iQOO Neo 10 के रूप में आलराउंडर स्मार्टफोन 7000 mAh बैटरी से लैस मिडिल क्लास के बजट में उपलब्ध 

 best iPhone under 60000 in India 2025-कैमरे के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध

Apple iPhone 14  अपने कैमरे के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है भले ही इसका कैमरा 12 mp  का है लेकिन ये बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए दुनिया भर में जाना जाता है जितने भी क्रिएटर है वो आई फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और उनमें से ज्यादातर ईसी Apple iPhone 14 का ईस्तेमाल करते हैं| 

best iPhone under 60000 in India 2025-अब आप भी खरीद सकते हैं iphone क्योंकि 12% डिस्काउंट के साँथ पेश है Apple iPhone 14 जानीये डिटेल
iPhone under 60000 with best video recording

 best iPhone under 60000 in India 2025-प्रोसेसर स्पेफिकेशन

iPhone 14 में Apple A15 Bionic चिपसेट है जो 3.22GHz Hexa Core प्रोसेसर पर काम करता है। यह वही चिप है जो iPhone 13 Pro मॉडल्स में भी थी – यानी आपको मिलता है प्रो-लेवल परफॉर्मेंस जो आपको सभी प्रकार के गेम्स को खेलने में कोई परेशानी नहीं होने वाली है |

 best iPhone under 60000 in India 2025-गेमिंग फ्रेंडली प्रोसेसर

 इसका प्रोसेसर काफी गेमिंग फ्रेंडली है जिसके कारण इसका इस्तेमाल काफी हाईटेक काम के लिए किया जा सकता है हालांकि इसमें गर्म होने की समस्या पहले से आती रही हैं और भी दूसरी चीजें है प्रोसेसर तो काफी अच्छा है लेकिन इसका पावर बैकअप कम है जिसके कारण आप इसका इस्तेमाल लंबे समय तक नहीं कर सकते लेकिन फिर भी लोगों पर इसकी दीवानगी बरकरार है|

best iPhone under 60000 in India 2025-स्टोरेज कैपेसिटी 

iPhone 14 में 6GB RAM है जो स्मूद मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त है। 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं है लेकिन आप हायर वेरिएंट के तरफ जायेंगे तो आपको 256 gb तक की सुविधा भी उपलब्ध है|

 best iPhone under 60000 in India 2025-कनेक्टिविटी फीचर्स 

iPhone 14 में 4G और 5G दोनों नेटवर्क का सपोर्ट है। इसमें Bluetooth v5.3, WiFi, NFC और Lightning Port दिया गया है। अन्य iPhones की तरह यह भी ईकोसिस्टम में शानदार कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी देता है।

best iPhone under 60000 in India 2025-पावर बैकअप कैपेसिटी

iPhone 14 में 3279mAh की बैटरी है, जो बहुत ही छोटी मानी जाती है लेकिन  Apple की बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के कारण एक दिन तक आराम से चल सकती है। 15W MagSafe वायरलेस चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

 best iPhone under 60000 in India 2025-बेहद कम पावर बैकअप

किसी भी  आईफ़ोन का पावर बैकअप काफी कम होता है ये बात भी दुनिया भर में प्रसिद्ध है लेकिन इसके बावजूद जो किसी ज्यादातर पसंद करते हो 3279 एमएच की बैटरी बहुत ही ज्यादा काम है आज कल आप ₹10,000 का ऐन्ड्रॉइड स्मार्टफ़ोन लेंगे उसके बावजूद आपको 5000 mah  कि बैटरी मिल जाएगी लेकिन यहाँ पर ऐसी स्थिति नहीं है|

best iPhone under 60000 in India 2025-कीमत और उपलब्धता

iPhone 14 में  शुरुआती कीमत लगभग ₹51,999 भारतीय मार्केट में रखा गया है ,जो विभिन्न वेरिएंट और रंगों में उपलब्ध है आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन इसको देखने या लेने जा सकते है यह फ़ोन बैटरी की थोड़ी कमी और सभी फीचर्स के साथ एक आल राउंडर फ़ोन साबित हो सकता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index