tech news

Best Smartphone under 30000-Poco x 7 pro पर 4000₹ का डिस्काउंट 6550 mah बैटरी 90 वाट फास्ट  चार्जर 8 gb रैम से लैस 

Best Smartphone under 30000- Poco x 7 pro पर रिपब्लिक डे सेल पर चल रहे हैं डिस्काउंट में ₹4000 का आप मिला है अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह मौका काफी अच्छा है साथ ही में ₹30,000 के रेंज में यह स्मार्टफोन एक स्टैन्डर्ड स्मार्ट फ़ोन के रूप में जाना जाता है इसमें 8 GB रैम 256 GB स्टोरेज के साथ 6550 mah की बैटरी मिलती है|

Click Now

Best smartphone under 30000– अगर आपको  Poco x 7 pro 5जी स्मार्ट फ़ोन को खरीदना चाहते हैं लेकिन उसकी ज्यादा कीमत के कारण नहीं खरीद पा रहे है तो अभी आपके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि इस स्मार्टफोन को खरीदने पर अभी आपको ₹4000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेंगे साथ ही मैं आपको इसके अंदर बहुत ही अच्छे स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं|

जैसे कि AI  गैलरी और AI प्रोसेसर इसका मतलब यह है कि आर्टिफिशियल के हाइटेक टेक्नोलॉजी आपके गैलरी में भी मिलेंगी जिससे कि बिना किसी एडिटिंग ऐप के आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं कैमरे के लिहाज से भी यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है तो आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं जिससे कि आप जान सकें कि इससे आपको खरीदना चाहिए कि नहीं |

Best camera smartphone under 30000 in India
Best smartphone under 30000 with Snapdragon processor

Best smartphone under 30000- Poco x 7 pro डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन

 अगर बात करें इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.6 इंच का EMO एलईडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसका रिज़ॉल्यूशन 1220 x 2712 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन 446 PPI है जो कि इसे काफी क्लियर और डिटेल्ड के साथ में किसी भी विज़ुअल को डिलिवर करने में मदद करती है, अगर आपको कोई pdf  पढ़ना है या फिर इमेज  देखना है तो इसकी स्क्रीन डेनसिटी इसे काफी अच्छा और स्टैन्डर्ड बना देती है|

Best 5g smartphone in india with good battery backup-50 mp कैमरा 5000 mah बैटरी वाला realme narzo 70x अब तक के सबसे कम कीमत में उपलब्ध 6391 रुपये हुआ सस्ता

Best smartphone under 30000- Poco x 7 pro रिफ्रेश रेट व ग्लास प्रोटेक्शन

 इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7I का प्रोटेक्शन मिलता है पंक्चुअल डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मौजूद हैं जो कि इसे काफी मजबूत बनाती है अगर ये स्मार्टफोन उचाई से गिर भी जाता है तो इसे किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होता है साउंड क्वालिटी को बेहतरीन बनाने के लिए डॉल्बी साउंड का इस्तेमाल किया गया है इसके साथ ही इसमें 3219 की पीठ ब्राइटनेस मिलती है और 2160 का इन्स्टैंट टच सिम्पली ग्रेट भी दिया गया है धूप में भी इसका इस्तेमाल काफी अच्छे से कर सकते हैं|

Laptop under 20000 in india-Acer ने लॉन्च किया 17,000 रुपये में 256 gb स्टोरेज window 11 लैपटॉप जानिये फीचर्स  

Best smartphone under 30000- Poco x 7 pro कैमरा स्पेसिफिकेशन

 ऐसे स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलता है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का और कैमरा 8 मेगापिक्सल का है 6 TFPS पर फॉर के क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें की जा सकती है 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो कि सोनी के द्वारा डिजाइन किया हुआ है इसलिए काफी ऐडवान्स तरीके से काम करता है|

Best smartphone under 30000 for photography
Best battery life smartphone under 30000

Best smartphone under 30000- Poco x 7 pro प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

 प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन की अगर हम बात करें तो इसमें मीडियाटेक डाइमंड सिटी 84 से अल्ट्रा चिपसेट का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जो कि इसके सीपीओ की स्पीड को 25% इम्प्रूव कर देता है इसलिए काफी अच्छे से काम करता है इसकी क्लॉक स्पीड 3.25 हर्ट्ज़ है या टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जो कि इसे काफी बेहतरीन बनाता है मल्टीटास्किंग और हेवी ऑपरेशन्स के लिए भी इसे काफी अच्छा और पर्फेक्ट बनाता है आप इसमें हल्की फुल्की गेमिंग का भी मज़ा ले सकते हैं|

Best smartphone under 30000 with 8GB RAM
Best smartphone under 30000 with 5000mAh battery

Best smartphone under 30000- Poco x 7 pro स्टोरेज कैपेसिटी

 इस स्टोरेज के लिहाज से भी ये स्मार्टफोन काफी परफेक्ट है इसमें 8 GB का रैम इंस्टाल किया गया है और 256 GB की इनबिल्ट मेमोरी मौजूद है इसमें किसी भी प्रकार का ना तो वर्चुअल मेमोरी  मिलता है और ना ही एक्सटर्नल मेमोरी इन्शुर्ड करने के लिए कोई स्लॉट दिया गया है लेकिन जो इसका  स्टोरेज है वो काफी पर्याप्त है इसलिए इसमें आप बहुत सारा डेटा स्टोर करके रख सकते हैं|

Best smartphone under 30000 with dual speakers
Best smartphone under 30000 with curved display

Best smartphone under 30000- Poco x 7 pro कनेक्टिविटी फीचर्स

 कनेक्टिविटी के लिहाज से ये स्मार्टफोन मल्टिटास्किंग है इसमें 5G कनेक्टिविटी मिलती है लेकिन ये 4G को भी सपोर्ट करता है कॉल की क्वालिटी को बेहतरीन करने के लिए वॉलेट की क्वालिटी दी गई है ब्लूटूथ थ्री 5.4 वाइ फाइ FC के टेक्नोलॉजी के साथ BC 2.0 और आइआर ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी इसमें लैस है जिसके कारण ये मल्टी कनेक्टिविटी टीचर्स के साथ में आता है|

Best smartphone under 30000 for students
Best smartphone under 30000 for content creators

Best smartphone under 30000- Poco x 7 pro  पावर बैकअप कैपेसिटी 

 यह स्मार्टफोन इस रेंज में आने वाले बेहतरीन और बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन के सेक्शन में एक स्टैन्डर्ड स्मार्ट फ़ोन है क्योंकि इसमें 6550 mah की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जोकि 90w के फास्ट चार्जिंग यानी टर्बो चार्जिंग से चार्ज होती है इसे बहुत ही कम समय में चार्ज किया जा सकता है और लंबे समय तक इसका उपयोग किया जा सकता है इससे आप लंबे समय तक गेमिंग कर सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग तथा विडिओ एडिटिंग के काम को भी अंजाम दे सकते हैं|

Best smartphone under 30000 with fast charging support
Best smartphone under 30000 with OLED display and Dolby Vision

Best smartphone under 30000- Poco x 7 pro कीमत और ऑफर

 इस स्मार्टफोन की कीमत ₹31,999 है लेकिन 12% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत मात्र ₹27,999 है ₹2334 नो कॉस्ट ईएमआइ के माध्यम से भी आपस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं इसमें आपको एक्स्चेंज ऑफर भी मिलता है पुराना फ़ोन एक्सचेंज करने पर आपको ₹6550 का डिस्काउंट दिया जाता है लेकिन या डिस्काउंट आपके पुराने फ़ोन की स्थिति पर भी निर्भर करता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index