best smartphone under 5000 in india-अगर आप सस्ते में और मीडियम रेंज में कोई बेहतरीन स्मार्टफोन तलाश कर रही है poco के द्वारा बनाया गया स्मार्टफोन Poco C61 आपके लिए काफी बेहतरीन है क्योंकि इस स्मार्टफोन की कीमत महज ₹5899 है और आपको 8 जीबी रैम के 64 जीबी स्टोरेज भी मिलता है इसके साथ जो सबसे खास बात ये है की 5000 एमएएच की बैटरी मिलती है जो कि लंबे समय तक टिक सकती है|

इसका प्रोसेसर काफी अच्छा है आप मीडियम रेंज के सारे काम इसे स्मार्ट फ़ोन के साथ कर सकते हैं अगर आप किसी सीनियर सिटिजन के लिए ये स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं या अपनी माता जीके लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो कि बहुत बेसिक यूज़ करती है फ़ोन का तो उनके लिए ये स्मार्टफोन काफी अच्छा है आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन से रूबरू कराते हैं|
best smartphone under 5000 in india-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसमें 6.71 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1160 पिक्सल ईसकी एकरीं डेंसीटि 260 पीपीआइ है और 500 निट्स का ईसका ब्राइटनेस है देखिये जीस हिसाब से इसे स्मार्टफोन की कीमत है उस हिसाब से उसके डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे है अगर आपको बहुत ज्यादा डिस्प्ले के बारे में स्पेसिफिकेशन चाहिए तो आपको अपना बजट बढ़ाना पड़ेगा लेकिन ऐवरेज बजट में ऐवरेज स्पेसिफिकेशन काफी अच्छा है|
best smartphone under 5000 in india-रिफ्रेश रेट
स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास थ्री की प्रोटेक्शन मौजूद हैं जिससे कि ये स्मार्टफोन बहुत ज्यादा तो प्रोटेक्टेड नहीं रहता लेकिन हाँ ऐवरेज से थोड़ा ज्यादा मजबूत रहता है 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है और 180 हर्टज का टच सैंपलिंग रेट है वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मौजूद हैं जिससे कि ये स्मार्टफोन काफी अच्छा दिखता है 90 रिफ्रेश रेट इसे क्विक रिस्पॉन्स देने में काफी सक्षम बनाता है लेकिन हम आपसे ये रिक्वेस्ट करेंगे की इस स्मार्टफोन में आप गेम प्ले मत कीजियेगा क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं तो इसे दिक्कत हो जाएगी और उसकी परफॉरमेंस कम हो जाएगी|
best smartphone under 5000 in india-कैमरा स्पेसिफिकेशन
कैमरा के बारे में अगर बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 0.08 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा लैस है इस पर 30 पीएस पर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग 1080 पिक्सल में की जा सकती है पांच मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो कि काफी ऐवरेज है फोटोग्राफी के लिहाज से ये स्मार्टफोन अच्छा नहीं है लेकिन ₹5899 के रेंज में आप फोटोग्राफी की उम्मीद नहीं करें तो अच्छा है|
best smartphone under 5000 in india-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन का प्रोसेसर मीडियाटेक हेलियो जी 36 चिपसेट का है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गिगाहर्टज है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है या जो प्रोसेसर है ऐवरेज काम के लिए बनाया गया है आप इसमें मल्टिपल टैब्स को ओपन नहीं कर सकते मल्टीटास्किंग के काम के लिए भी आपको हाथ पीछे करना पड़ेगा लेकिन हाँ हम आपसे इतना जरूर कहेंगे कि आपके स्मार्टफोन की जो फन्डामेंटल निडस है जो आप रोजाना एक स्मार्ट फ़ोन से करना चाहते हैं वो सारी जरूरतें पूरी कर सकेंगे|
best smartphone under 5000 in india-स्टोरेज कैपेसिटी
स्टोरेज के लिहाज से ये स्मार्टफोन एक अच्छा स्मार्टफोन है इसमें आपको 4 gb का फिजिकल रैम और 4 जीबी का वर्चुअल रैम मिलता है कुल मिलाकर 8 जीबी रैम इसमें मौजूद हैं 64 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज दी गई है अगर आपको ये स्टोरेज की कमी होती है तो आप एक तरह बाइट की मेमोरी कार्ड को इसमें इन्सर्ट कर सकते हैं जियो की ये सपोर्ट करता है|
best smartphone under 5000 in india-कनेक्टिविटी फीचर्स
अगर आप इस स्मार्टफोन में 5जी कनेक्टिविटी तलाश रही होंगे तो आपको निराश होना पड़ेगा क्योंकि यह एक फ़ोर जी स्मार्टफोन है ब्लूटूथ थ्री 5.4 वाइ फाइ यूएस बीसी वी टू पॉइन्ट ज़ीरो की कनेक्टिविटी इसमें मिलती है जो कि इससे लगभग अच्छा बनाती है|
best smartphone under 5000 in india-पावर बैकअप कैपेसिटी
यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं जिसने आपको 18 वाट की फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी मिलती है रेडमी के द्वारा रेडमी नोट फाइव प्रो जब लॉन्च किया गया था तब उसे 15% चार्जिंग कैपेसिटी मिलता था लेकिन इसमें 18 वाट की जो चार्जिंग कैपेसिटी है वो काफी अच्छी है और इस स्मार्टफोन को फास्ट मोड से चार्ज करती है बाकी लंबे समय तक आप इसे चार्ज करके रख सकते हैं|
best smartphone under 5000 in india-स्मार्टफोन की कीमत कितनी है
यह स्मार्टफोन भारत में बेस्टसेलर बन चुका है फ्लिपकार्ट के ऐप्लिकेशन पर 30 दिनों में लगभग 18,000 लोगों ने इसे खरीदा है रिटेल शॉप की हम यहाँ पर बात नहीं कर रहे हैं अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ₹289 ईएमआइ पर भी इसे खरीद सकते हैं ₹5899 इसकी कीमत है जो कि 34% डिस्काउंट पर है लोगों के द्वारा भी इस स्मार्टफोन का अच्छा रिव्यु दिया गया है इसलिए आप इसे बेहिचक खरीद सकते हैं|