tech news

Best tv under 30000 4k-50 इंच डिस्प्ले मीडियाटेक प्रोसेसर 6 डिस्प्ले मोड से लैस 4K स्मार्ट tv के दीवाने हुये लोग कीमत इतना आप चाहें जितना 

Click Now

Best tv under 30000 4k-जब भी बेहतरीन और अच्छे स्मार्ट टीवी की बात आती है तो उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है लेकिन अगर आप अभी कोई स्मार्ट भी खरीदना चाहते हैं और आप अपने बजट में स्मार्ट की भी तलाश रहे हैं तो मोटरोला का ये स्मार्ट टीवी आप की तलाश को पूरी कर सकता है क्योंकि इसमें 50 इंच का डिस्प्ले मिलता है 6 डिस्प्ले मोड और चार स्पीकर भी मिलते हैं प्रोसेसर भी इसका  काफी एडवांस है और इसकी कीमत इतनी कम है की आपको यकीन ही नहीं होगा की इतनी   अच्छी स्मार्ट टीवी आपको इतने कम कीमत में मिल जायेगी आइये आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं जिससे की खरीदने से पहले आप इसके बारे में अच्छे से जान सकें|

Smart LED 4K TV under 30000 with voice remote
43 inch 4K smart TV under 30000 for home entertainment

डिस्प्ले की खासियत 

मोटोरोला के  इस 50 इंच स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले की खासियत के बारे में अगर आपको बताये तो यहाँ एक LED स्मार्ट टीवी है जिसके डिस्प्ले की साइज 50 इंच हैआप इसे 8 से 13 मीटर की दूरी पर देखेंगे तो आपको बहुत ही अच्छा दृश्य दिखाई देगा इसका रिज़ॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल का है या 4K स्मार्ट टीवी है led बैकलाइट टाइप डायरेक्ट LED मिलता है रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज  का  है और इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 6.9 है होरिजॉन्टल view एंगल  है डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें एचडीआर टेक्नोलॉजी भी मिलती है|

4K HDR smart TV under 30000 with Dolby Digital Plus
Android 9 4K smart TV under 30000 rupees

वीडियो  फीचर्स

 इस स्मार्ट टीवी में आपको कई तरह के वीडियो फीचर्स मिलते हैं जिसमें डिजिटल टीवी रिसेप्शन फॉर्मैट्स डीवीडी भी मिलता है इसके अतिरिक्त एनालॉग टीवी रिसेप्शन फॉरमैट्स एनटीएससी तथा कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं अदर वीडियो फीचर्स में एचडीआर 10 क्वालिटी भी मिलती है|

best gaming tv under 30000
Android 9 4K smart TV under 30000 rupees

ऑडियो क्वालिटी

मोटोरोला के इस 50 इंच वाले स्मार्ट टीवी में ऑडियो क्वालिटी काफी बेस्ट है इसमें डॉल्बी डिजिटल डॉल्बी डिजिटल प्लस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इसमें दो स्पीकर्स हैं  आउटपुट पर स्पीकर्स 10 वाट का है और टोटल स्पीकर आउटपुट 20 वाट का है स्पीकर फ्रिक्वेन्सी रेन्ज 50 से 60 हर्ट्ज  हैं जो की काफी बेहतरीन है| 

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिये बेस्ट है ये टैब कीमत मात्र 7999 रुपये डिटेल्स जानिये|

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी पोर्ट मिलता है और ऑडियो विडियो  इमेज क्वालिटी यूएसबी सपोर्ट के साथ में दिया गया एचडीएमआइ पोर्ट की संख्या 3 है और एथरनेट सॉकेट्स एक हैं|

लॉन्चिंग से पहले लीक हुए Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशंस 4 वेरिएंट में होगा लॉन्च जानिये प्राइस और फीचर्स|

एडिशनल फीचर्स जो हैं  काफी खास

यह एक स्मार्ट टीवी है जिसमें वाइ फाइ की सुविधा भी मिलती है बैंड सपोर्ट डुअल बैंड है मिरर  स्क्रीन सपोर्ट भी इसमें दिया गया है ब्ल्यूटूथ टेक्नोलॉजी भी मिलती है प्रोसेसर टाइप क्वॉडकोर है इनबिल्ट एप्लिकेशन्स की बात करें तो नेटफ्लिक्स प्राइम भी जो डिज़्नी प्लस ,प्ले स्टोर, यूट्यूब जैसे क्वालिटी भी इसमें मिलते हैं अगर स्मार्ट फीचर्स के बारे में आपको बता दें कि इसमें स्क्रीन कास्टिंग ऐन्ड्रॉइड जैसे टेक्नोलॉजी दी गई है ऑपरेटिंग इंटरफेस गूगल टीवी है|

Motorola का अपकमिंग स्मार्टफोन लूट लेगा महफिल बेहद कम कीमत में मिलेगा 20 gb रैम और 256gb स्टोरेज 50 mp कैमरा|

प्रोसेसर की क्षमता

इस स्मार्ट टीवी में MediaTek Processor का इस्तेमाल किया गया है यह ऐन्ड्रॉइड TV गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होती है इसमें 2 जीबी का रैम और 16 जीबी स्टोरेज भी मिलता है वॉइस ऐप असिस्टेंट  भी इसमें मिलता है साथ ही में बैजल लेटस डिस्प्ले के साथ छह डिस्प्ले मोड भी दिए गए हैं|

IQOO ने लॉन्च किया 5500mah बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग हाईली एडववान्स प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन इतनी है  कीमत 

कीमत कितनी है 

मोटोरोला के इस 50 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत ₹51,999 है लेकिन 46% के डिस्काउंट के बाद यह मात्र ₹27,999 में आपके लिए उपलब्ध है फ्लिपकार्ट पर यह ऑफर चल रहा है आप जाकर वहाँ से खरीद सकते1 साल की वारंटी भी इसमें मिलती है किसी भी प्रकार की खराबी होने पर आपके घर पर टेक्निशन विज़िट की सुविधा भी मिलेगी|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index