BusinessNational News

Bluestone IPO price- आज से खुला Bluestone Jewellery IPO, तीन दिनों तक निवेशकों के लिए खुला|

भारत की प्रमुख डिजिटल फर्स्ट ज्वेलरी कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल का आईपीओ आज, 11 अगस्त 2025 से रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है। इस इश्यू का कुल आकार 1,540.65 करोड़ रुपये है, जिसमें कंपनी फ्रेश शेयर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से निवेशकों को शेयर उपलब्ध करा रही है।

http://Bigg Boss entry scam- Bigg Boss वाइल्ड कार्ड का झांसा देकर डॉक्टर से 10 लाख की ठगी!

आईपीओ का साइज और शेयर का बैंड

ब्लूस्टोन के इस आईपीओ में ₹820 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जा रहे हैं जबकि ऑफर फॉर सेल के तहत ₹720.65 करोड़ के शेयर बेचे जाएंगे। कंपनी ने शेयर के लिए प्राइस बैंड ₹492 से ₹517 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक न्यूनतम 29 शेयर के लॉट के साथ आवेदन कर सकते हैं, जिसका निवेश लगभग ₹14,993 होगा। यह IPO 13 अगस्त तक खुला रहेगा।http://Donkey ride for rain in Ujjain- बारिश के लिए उज्जैन में पटेल गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान के लगाये चक्कर !

कंपनी का व्यावसायिक स्वरूप और बाजार में स्थिति

ब्लूस्टोन ज्वेलरी एक डिजिटल-फोकस्ड और ओम्नीचैनल ज्वेलरी ब्रांड है, जो डायमंड, गोल्ड, प्लेटिनम और स्टडेड ज्वेलरी बनाती है। मार्च 2025 तक कंपनी का नेटवर्क 275 स्टोर्स और 117 शहरों में फैला हुआ है। इसके उत्पादन केंद्र मुंबई, जयपुर और सूरत में स्थित हैं, जो लगभग 2,872 किलो की इंस्टाल्ड उत्पादन क्षमता रखते हैं।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index