tech news

Bsnl 4g network in india-BSNL स्वदेशी तकनीक से 4G सर्विस की भारत में इस महीने से करेगी शुरुआत 

Click Now

नई दिल्ली-भारत सरकार के अधीन काम करने वाली टेलिकॉम कम्पनी BSNL देश में ही तैयार किए गये  स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए अगस्त से देशभर में 4 g सेवाएं शुरू करने जा रही है बीएसएनएल के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी ने देश भर में 4 g सेवा के लिए 9000 से भी ज्यादा टावर स्थापित कर दिए हैं जिनमें से 6000 से अधिक हिमांचल प्रदेश,उत्तर प्रदेश और हरियाणा में स्थित हैं जो की  ऐक्टिवेट हो गए हैं बीएसएल के द्वारा पूरे भारत में 4 g और 5 g सेवाओं के लिए 1.12,00,000 टावर लगाने की प्रक्रिया चल रही है ये चार से पांच वर्षों से कंपनी केबल 4 g सिम बेच रही है|

5500 mah बैटरी 50 mp AI Iकैमरा से लैस होकर भारत में लॉन्च 4 साल तक पुरानी नहीं होगी बैटरी जानें  खासियत 

ऐसे ले सकते हैं लाभ 

अगर आप बीएसएनएल की फ़ोर जी सर्विस का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास जो पुरानी सिम है उस सीम  को बदलकर आपको नई 4 g सीम लेनी होगी ये भी निर्भर करता है की आप जीस एरिया में रहते हैं उस एरिया में BSNL का नेटवर्क स्थापित किया गया है या नहीं अगर नेटवर्क स्थापित किया गया होगा तभी आपको 4 g स्पीड मिल पाएगी अन्यथा आपके पास फ़ोर जी सिमकार्ड होने से भी कोई फायदा नहीं है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button