National News

CBI ने DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख की रिश्वत लेते धर दबोचा,

CBI investigation on Punjab DIG bribery case 2025”- पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गुरुवार दोपहर मोहाली स्थित उनके दफ्तर से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एजेंसी के अनुसार, उन्हें एक कबाड़ी व्यापारी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह शिकायत मंडी गोबिंदगढ़ के व्यापारी आकाश बट्टा द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसने आरोप लगाया कि डीआईजी ने एक पुराने मामले को सुलझाने के बदले आठ लाख रुपये की घूस मांगी थी ।​

http://कल से शुरू होंगे राशियों के अच्छे दिन, सूर्य के चाल से किसकी चमकेगी किस्मत

करोड़ों की बरामदगी ने चौंकाया जांचकर्ताओं को

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई टीम ने मोहाली, चंडीगढ़ और रूपनगर स्थित डीआईजी भुल्लर से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। इन छापों के दौरान करीब पांच करोड़ रुपये नगद, डेढ़ किलो सोना, दो लग्जरी गाड़ियां—मर्सिडीज और ऑडी—के चाबियां, 22 महंगी घड़ियां, 40 लीटर विदेशी शराब और हथियार बरामद किए गए। भुल्लर के मध्यस्थ कृष्णा उर्फ़ किरशानू के पास से भी इक्कीस लाख रुपये नगद मिले ।

http://बेटी को 27 साल तक कमरे में रखा कैद, दुनिया से कहा भाग गयी, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान.

नियंत्रित फोन कॉल ने खोला भ्रष्टाचार का पूरा जाल

सीबीआई ने शिकायत की सच्चाई की पुष्टि के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-21 में जाल बिछाया। इस दौरान मध्यस्थ कृष्णा को व्यापारी से आठ लाख रुपये लेते मौके पर दबोच लिया गया। तुरंत बाद एक नियंत्रित फोन कॉल की गई, जिसमें डीआईजी भुल्लर ने रिश्वत मिलने की पुष्टि की। इसके आधार पर एजेंसी ने तुरंत मोहाली दफ्तर में छापा मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index