National News

एयर पोर्ट पर नहीं थी कुलविंदर कौर की ड्यूटी कंगना को तमाचा मारने की बात अब मांग रही हैं माफी

Click Now

नई दिल्ली-कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CISF की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर अब माफी मांग रही हैं  इस बात की पुष्टि सीआईएसएफ के शीर्ष अधिकारी विनय काजला(Vinay Kajla, top CISF officer) के द्वारा की गयी है  DIG NORTH EAST एयरपोर्ट्स विनय काजला ने यह कहा कि मैं घटना के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचा यहाँ मामले की पूरी जानकारी ली उसके उपरांत CISF पदाधिकारियों के साथ मीटिंग भी की और एयरपोर्ट की सुरक्षा की गहनता से समीक्षा की गयी फ़िलहाल मोहाली पुलिस ने कुलविंदर कौर के खिलाफ़ सेक्शन 323 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया है ये दोनों ही जमानती धाराएं हैं इसलिए कुलविंदर कौर को आराम से जमानत मिल जाएगी|

चुनाव नतीजों से बरसा पैसा 5 दिन में 597CR करोड़ बढ़ी  चंद्रबाबू नायडू के पत्नी की संपत्ति 

सुरक्षा में चूक मामले की शुरू हुई जांच

विनय काजला ने मीडिया  से बात करते हुए स्पष्ट माना की सुरक्षा में चूक हुई है और इसकी जांच की जा रही है हम अपनी गलती मानते हैं काजला ने यह कहा कि इस मामले के “आरोपी कुलविंदर कौर आब  माफी मांग रही है” काजला ने स्पष्ट कहा कि मैंने खुद कंगना रनौत से दिल्ली में मुलाकात की है इसके अलावा कंगना रनौत से मैंने घटना को लेकर माफी भी मांगी उन्होंने यह भी कहा कि इस मुलाकात के दौरान कंगना पूछ रही थीं  कि आखिर कौर कौन  है उसका फैमिली बैकग्राउंड क्या है उसने उन्हें थप्पड़ मारने की कोशिश आखिर क्यों की|

NDA ने सौंपा राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा पत्र 9 जून को PM मोदी ने लिया शपथ 

कुलविंदर कौर को अभी तक नहीं किया गया है गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुलविंदर कौर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और उन्हें गिरफ्तार भी नहीं किया जाएगा क्योंकि ये दोनों जमानती धाराएं हैं और इसमें आसानी से ज़मानत मिल जाएगी औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है और जांच की जा रही है डीआईजी ने कहा कि यह  उसके लिए भावनात्मक मामला था उसने भावुकता में आकर इस घटना को अंजाम दिया था अब इस पर उसने खेद जताया और मामले में डीआईजी ने यह भी कहा कि कुलविंदर के पति भी CISF में ही नौकरी करते हैं और यहाँ डॉग स्क्वॉड में तैनात हैं कालजा ने स्पष्ट कहा कि यह बात सही है की एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक हुई है कुलविंदर कौर को  में दूसरी जगह तैनात किया गया था लेकिन वह ड्यूटी छोड़कर दूसरी जगह चली गयी थी|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index