Collectors and SPs Transferred Across Several Districts-बड़ी संख्या में कलेक्टर और एसपी के हुए तबादले ईन जिलों में चली तबादला की रेल 

भोपाल -मध्यप्रदेश में तबादलों से प्रतिबंध हटने के बाद बड़ी संख्या में लंबे समय से पदस्थ जिलों में कलेक्टर और एसपी के तबादले किए गए हैं इसमें सबसे लंबे समय तक सागर जिले के कलेक्टर रहे दीपक आर्य का भी नाम शामिल हैं आपको बताते चलें कि कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी बदला गया है वहीं नए अधिकारियों को मौका दिया गया है|

17999 की कीमत वाले फौलादी स्मार्टफोन motorola g-85 को महज 4,000 रुपये में खरीदने का मौका 8 gb रैम के साँथ सुपर कैमरा|

IPS transfer orders 2024

निम्न अधिकारियों के किए गए हैं तबादले

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला की सूची में शामिल हैं  सागर के कलेक्टर दीपक आर्य जो कि 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं उनका तबादला मध्य प्रदेश शासन के उप सचिव के पद पर किया गया है वहीं छत्तरपुर के कलेक्टर संदीप जीआर 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं इनका तबादला कलेक्टर जिला सागर के पद पर किया गया है पार्थ जायसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिंघवाड़ा में पदस्थ थे उन्हें छत्तरपुर का कलेक्टर बनाया गया है|

Dm transfer orders in mp

ईन जिलों के बदले गये हैं एसपी 

वहीं गृह विभाग के द्वारा कुछ पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है जिनमें सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी जो की 2013 बैच के IPS अधिकारी हैं उन्हें सागर से हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है और विकास कुमार सहगल जो कि 2014 बैच के अधिकारी हैं पुलिस अधीक्षक रायसेन के पद पर पदस्थ से इन्हें हटाकर पुलिस अधीक्षक जिला सागर में पदस्थ किया गया है|

Exit mobile version