National News

Dalai Lama Bharat Ratna demand- दलाई लामा को भारत रत्न देने की सिफारिश करेंगे अरुणाचल के मुख्यमंत्री

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न देने की सिफारिश करने का ऐलान किया है। खांडू का कहना है कि दलाई लामा ने नालंदा बौद्ध परंपरा के संरक्षण और तिब्बती बौद्ध धर्म के प्रसार में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। दलाई लामा 1959 से भारत में निर्वासन में रह रहे हैं और उन्होंने कई बौद्ध संस्थान स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दलाई लामा की परंपरा हिमालयी क्षेत्र में मान्य है और इसमें चीन की कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को भारत रत्न सम्मान देने की वकालत की है। मंगलवार को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वे जल्द ही केंद्र सरकार को पत्र लिखकर दलाई लामा को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की सिफारिश करेंगे। खांडू ने कहा कि दलाई लामा ने नालंदा बौद्ध परंपरा के प्रचार-प्रसार और संरक्षण में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है।

Dalai Lama Bharat Ratna demand-  दलाई लामा की भूमिका

मुख्यमंत्री खांडू ने बताया कि आठवीं शताब्दी में नालंदा विश्वविद्यालय से कई गुरु तिब्बत गए थे, जिससे वहां बौद्ध धर्म का विस्तार हुआ। तिब्बत में ‘बोन’ धर्म और बौद्ध परंपरा के मेल से तिब्बती बौद्ध धर्म की अवधारणा विकसित हुई। खांडू ने कहा कि दलाई लामा ने तिब्बती बौद्ध धर्म को लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक फैलाया और भारतीय हिमालयी क्षेत्र के बौद्धों को नई दिशा दी।

Shiv Sena MLA Sanjay Gaikwad- ‘शिवसेना स्टाइल’ मारपीट पर विवाद, कैंटीन कर्मचारी से झगड़े का वीडियो वायरल!

निर्वासन के बाद भारत में दलाई लामा का योगदान

दलाई लामा 1959 में तिब्बत पर चीनी आक्रमण के बाद भारत आए थे और तब से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में रह रहे हैं। मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि दलाई लामा ने भारत में कई बौद्ध संस्थान स्थापित किए, विशेषकर दक्षिण भारत में, जिससे हिमालयी क्षेत्र के बौद्धों को शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण का अवसर मिला। भारतीय भिक्षु इन संस्थानों में अध्ययन कर परंपराओं को अपने क्षेत्रों में ले जाते हैं।

Dalai Lama succession process
Indian government response to Dalai Lama Bharat Ratna demand

भारत रत्न के लिए ऐतिहासिक मिसाल

मुख्यमंत्री ने बताया कि पूर्व में भी विदेशी मूल की हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है, जैसे मदर टेरेसा, अब्दुल गफ्फार खान और नेल्सन मंडेला। खांडू ने कहा कि दलाई लामा ने भारतीय संस्कृति और नालंदा परंपरा के संरक्षण में अतुलनीय योगदान दिया है, इसलिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सम्मान भारत-तिब्बत सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करेगा।

Ujjain Mahakal temple- अवैध होटल पर चला बुलडोजर, उज्जैन प्रशासन का बड़ा एक्शन

दलाई लामा परंपरा और चीन की आपत्ति

दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर अक्सर चर्चा होती रही है। मुख्यमंत्री खांडू ने बताया कि दलाई लामा परंपरा 600 से अधिक वर्षों से चली आ रही है और ‘गादेन फोडरंग ट्रस्ट’ अगली दलाई लामा की पहचान की प्रक्रिया को संचालित करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चीन की इस प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं होनी चाहिए, क्योंकि यह परंपरा मुख्यतः हिमालयी क्षेत्र और तिब्बती बौद्धों द्वारा मान्यता प्राप्त है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index