Delhi chief minister 2025 latest updates-राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी हैं प्रवेश वर्मा केजरिवाल को उनके गढ़ में ही चटाई धूल पिता रह चुके हैं CM

Delhi chief minister 2025 latest updates-केजरीवाल को उनके ही गढ़ में करारी शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा के बारे में आप जानकर चौंक जाएंगे वह राजनीति के मझे हुए खिलाड़ी हैं और अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं कई बार उनके बयान इतने खतरनाक होते हैं कि चुनाव आयोग को भी ऐक्शन लेना पड़ जाता है बताते चले की वो केजरीवाल को आतंकी भी बता चूके हैं|

Delhi chief minister 2025 latest updates-दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को तो करारी शिकस्त मिली हुई है यहाँ पर आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी चुनाव हार चूके हैं इन्हें चुनाव हराने वाले प्रवेश वर्मा राजनीति की मची हुए खिलाड़ी हैं बताते चलें कि 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की पुनः वापसी होने जा रही है 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में और 43 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है और 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने बढ़त हासिल किया है|

Breaking news on new Delhi CM 2025

Delhi chief minister 2025 latest updates-कौन हैं प्रवेश वर्मा?

वर्मा वह नेता हैं जिन्होंने 4089 वोटों से केजरीवाल को हराया है बताते चलें कि केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा राजनीति के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं विधायक से लेकर वह दो बार तक सांसद भी बन चूके हैं इसके अतिरिक्त उन्होंने केजरीवाल को आतंकवादी तक भी बता दिया है जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी उनके ऊपर ऐक्शन लिया था पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने केजरीवाल को आतंकी बताया था वह लगातार सुर्खियों में भी बने रहते हैं|

Latest Hindi news today live updates-15 करोड़ मामले में बुरे फंसे केजरीवाल एसीबी ने मांग लिया सबूत हो सकती है कार्यवाही 

Delhi chief minister 2025 latest updates-पिता रह चूके हैं मुख्यमंत्री

प्रवेश  वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा 1996 से 1998 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चूके हैं इसके अतिरिक्त प्रवेश के चाचा आजाद सिंह भी उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर भी रह चूके हैं इसके अतिरिक्त 2013 में आजाद बीजेपी की ओर से मुंडका सीट से उम्मीदवार थे हालांकि निर्दलीय उम्मीदवार रामवीर  से यह चुनाव हार चूके थे राजनीति के ऐसे पहलवान माने जाते हैं जो कि अपने प्रतिरोधी को चारों खाने चित करने में सक्षम हैं|

Best laptop under 50000 with Core i5 and 8GB RAM-इंटेल कोर I5 12th  जेनरेशन H सीरीज के प्रोसेसर से लैस लेनोवो के गेमिंग लैपटॉप पर 26% का डिस्काउंट जानिए डिटेल

Delhi chief minister 2025 latest updates-दिल्ली से रह चूके हैं दो बार सांसद

प्रवेश वर्मा ने अपनी चुनावी यात्रा 2013 से शुरू की थी जब उन्होंने बीजेपी दिल्ली चुनाव में महरौली सीट से चुनाव लड़ा था और इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की योगानंद शास्त्री को हराते हुए अपनी राजनैतिक करियर की जबरदस्त शुरुआत की थी और वहीं से विधायक बने थे 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने प्रवेश को पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया था जहाँ पर उन्होंने पार्टी का विश्वास कायम रखते हुए सांसदीय सीट पर जीत हासिल की थी 2019 में भी प्रवेश लोकसभा चुनाव जीते थे हालांकि 2024 के चुनाव में प्रवेश का टिकट कट किया और फिर विधानसभा चुनाव में उन्हें सबसे वीआइपी सीट नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ़ चुनावी मैदान में लड़ने के लिए उतारा गया|

Public reaction to new CM of Delhi in 2025

Delhi chief minister 2025 latest updates-खुले तौर पर केजरीवाल को कह चूके हैं आतंकी

प्रवेश  वर्मा ने पिछले विधानसभा चुनाव में खुले तौर पर केजरीवाल को आतंकवादी कह दिया है बताते चलें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में कैंपेनिंग के दौरान केजरीवाल को आतंकवादी कहने के कारण चुनाव आयोग ने उन पर एक्शन लेते हुए 24 घंटे का प्रतिबंध भी लगा दिया था मादीपुर में एक सभा करने के दौरान प्रवेश वर्मा ने यह भी कहा था कि देश में केजरीवाल जैसे नटवरलाल और आतंकवादी छिपे बैठे हैं इसके अलावा प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग प्रदर्शन की तुलना कश्मीर से कर डाली थी और कहा था कि वह प्रदर्शनकारी अपने घर में घुसकर बहन बेटियों से रेप करेंगे इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें स्टार प्रचारक की लिस्ट से भी हटाने का निर्देश दिया था|

Exit mobile version