Dell workforce reduction 2024 details-लैपटॉप बनाने वाली दुनिया की नंबर वन कंपनी ने अपने 12,500 इंजीनियर्स को नौकरी से निकाला

Dell workforce reduction 2024 details-लैपटॉप बनाने वाली दुनिया की नंबर वन कंपनी डेल के द्वारा अपने 12,500 इंजीनियर्स को नौकरी से निकाल दिया गया है कंपनी के सेल्स डिविजन से यह कार्रवाई की गई है और फिर से नए तरीके से गठन करने की घोषणा की गई है इससे ऑपरेशन को काफी ज्यादा अत्याधुनिक बनाने और आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति एक भाग के रूप में तमाम इंजीनियर्स को नौकरी से बाहर निकाल दिया गया है दरअसल डेल के द्वारा सेल्स डिविजन में काफी ज्यादा दक्षता के साथ आर्टिफिशियल को इंप्लांट किया जा चुका है|

क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस खा गया नौकरी?

डेल की ओर से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के मुताबिक कंपनी ने एक इंटरनल मेमो में कर्मचारियों को इन बदलावों के बारे में सूचित कर दिया है जिसमें सेल्स टीम को सेंट्रलाइज करने के लिए और एक नवीन अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स केंद्रित सेल्स यूनिट बनाने की योजना की रूपरेखा दी गई इसके साथ ही कहा जा रहा है कि जो काम ह्यूमन वर्क फोर्स करता था अब उसे आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स करने में सक्षम होगा जिससे वहाँ पर इंसानों की जरूरत खत्म हो गई है जिसके कारण कंपनी ने 12,500 लोगों को नौकरी से निकाल दिया|

मैनेजर्स कैटेगरी के ऑफिसर्स प्रभावित

डेल के द्वारा जिन  इंजीनियर्स को नौकरी से निकाला गया है उनमें खासतौर से मैनेजर्स और डायरेक्टर्स तथा VP रैंक के ऑफिसर्स है उन्होंने मार्केटिंग और ऑपरेशन्स को भी इफेक्टेड किया है संगठनों को संयुक्त किया और प्रबंधक को के लिए अनुपात को भी अधिक बनाया गया है अब हर मैनेजर के पास न्यूनतम 15 कर्मचारी हैं पहले इससे ज्यादा हुआ करते थे इस लेओफ से उद्योग जगत में हड़कंप मचा हुआ है कि आखिर आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स इसी तरह सब को रिप्लेस करता रहेगा तो क्या होगा?

प्रत्येक छमाही में की जा रही है छंटनी

दरअसल यह छंटनी डेल में एक बड़े प्रवृत्ति का हिस्सा बनी हैं बताते चलें कि कंपनी ने फरवरी 2023 से अपने की संख्या 1,30,000 से घटाकर लगभग 1,20,000 तक कर दिया है एक कर्मचारी के द्वारा यह कहा गया है कि “हर छह महीने में हमारे यहाँ छटनी होती है आगे बढ़ने का कोई अवसर नहीं है मैं नौ महीने से डेट के बाहर एक नई नौकरी की तलाश कर रहा हूँ” डेल के एक रिप्रेजेंटेटिव ने बिज़नेस इनसाइडर से इस  बात की पुष्टि की कंपनी संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कार्यों की चल रही सीरीज से गुजर रही है और ज्यादा से ज्यादा आर्टिफिशियल को प्लान और ऐडवान्स बनाने परफोकस कर रही है|

Exit mobile version