Does FIR affect government job– छात्रों के बीच में सबसे बड़ा सवाल यही होता है की अगर किसी कारण से उनके ऊपर मुकदमा दर्ज हो जाता है तो उनकी सरकारी नौकरी पर क्या असर पड़ेगा?आज भी गांव में या शहर में लोग पढ़ने वाले बच्चों को फंसाने के लिए या तो झूठी एफआइआर करवा देते है या फिर अगर कोई शादीशुदा व्यक्ति ही है तो उसकी पत्नी के द्वारा या किसी व्यक्ति के द्वारा उसके ऊपर मुकदमा दर्ज करवा दिया जाता है|
Does FIR affect government job-सुप्रीम कोर्ट का निर्णय
तो ऐसे में उनके मन में सबसे बड़ी शंका यह उत्पन्न हो जाती है कि मैं जीस सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ अगर मैं इसमें क्वालीफाई हो जाता हूँ तो क्या मुझे नौकरी मिलेगी या नहीं मिले गी तो इसी सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं और यहाँ हम आपको बताएंगे माननीय सर्वोच्च न्यायालय का वह महत्वपूर्ण निर्णय जिसके आधार पर यह साफ हो गया है कि मुकदमे का किसी भी व्यक्ति के सरकारी नौकरी पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा आइए आपको बताते हैं विस्तार से|

Ground to quashing 498 FIR-अब ईन 7 तरह के मामलों में नहीं लगेगा दहेज ऐक्ट खारिज होंगे ऐसे मुकदमे
Does FIR affect government job-केरल हाई कोर्ट के जजमेंट पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
2023 में केरल में एक व्यक्ति के द्वारा एक परीक्षा दी गई इंडिया रिज़र्व गार्ड की और उन्होंने उस परीक्षा को पास कर लिया लेकिन उन्होंने अपने डिटेल ऐप्लिकेशन फॉर्म में इस बात का उल्लेख नहीं किया था कि उनके ऊपर एक मुकदमा दर्ज हुआ था जो कि कुछ साल पहले उनकी पत्नी ने दर्ज करवाया था अब संबंधित विभाग ने उन्हें जॉइनिंग देने से मना कर दिया वह इस फैसले की अपील को लेकर केरल प्रशासनिक न्यायाधिकरण के पास में गए|
Does FIR affect government job
वहाँ पर उन्हें राहत मिली और जॉइन करने का निर्णय सुना दिया गया है इस निर्णय के विरोध में संबंधित अथॉरिटी यानी की केरल सरकार केरल हाई कोर्ट पहुंची हाईकोर्ट ने भी केरल प्रशासनिक न्यायाधिकरण के इस आदेश पर मुहर लगा दिया और कहा संबंधित व्यक्ति को जॉइनिंग करा दी जाए लेकिन इस आदेश को चुनौती देते हुए केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुँच गई और वहाँ पर सुप्रीम कोर्ट से नियुक्ति रद्द करने की मांग करने लगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के आदेश पर मुहर लगा दिया|

Does FIR affect government job-सुप्रीम कोर्ट ने दिया जॉइनिंग का आदेश
केरल हाई कोर्ट जब माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पास अपनी अर्जी लेकर पहुंची तब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के ही द्वारा दिए गए पूर्व निर्णय सतीश चंद्र यादव वर्सिस केंद्र सरकार और वैगरा के मामले में दिए गए निर्णय का जिक्र किया और बताया कि इसमें आपने ही यह कहा है कि अगर किसी व्यक्ति के ऊपर कोई मुकदमा दर्ज हुआ था और उस व्यक्ति को उस मुकदमे से बरी कर दिया गया है तो इस बात का ज़रा भी असर उसकी सरकारी नौकरी की नियुक्ति पर नहीं पड़ेगा लेकिन यहाँ पर केरल हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि हमें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है हम जॉइनिंग दे देंगे लेकिन संबंधित अभ्यर्थी के द्वारा अपने डिटेल ऐप्लिकेशन फॉर्म में पहले ही यह झूठ बोला गया की उनके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा नहीं है लेकिन माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा इस बात को छोटी सी त्रुटि मानते हुए संबंधित व्यक्ति को नियुक्ति देने का आदेश दे दिया|

Does FIR affect government job-देश भर के लिए बना लैंडमार्क जजमेंट
केरल सरकार वर्सिस सुप्रीम कोर्ट का यह निर्णय देश भर के लिए लैंडमार्क जजमेंट बन गया जिसके तहत अब किसी भी अभ्यर्थी के ऊपर अगर कोई मुकदमा दर्ज है तो उस मुकदमे का असर उसके सरकारी नौकरी की नियुक्ति पर नहीं पड़ेगा उसे नियुक्ति दे दी जाएगी लेकिन यहाँ पर अभ्यर्थियों को एक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है|

Does FIR affect government job-क्या बरतनी चाहिए सावधानी
ऐसे अभ्यर्थी जिनके ऊपर कोई मुकदमा दर्ज है तो अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो जब आप उस सरकारी नौकरी का फॉर्म भरते समय डिटेल ऐप्लिकेशन फॉर्म भरते हैं तो आपको जब यह पूछा जाता है कि क्या आपके ऊपर किसी भी प्रकार का कोई मामला चल रहा है या पूर्व में दर्ज हुआ था जिसमें कि आप बरी हो गए हो तो यहाँ आपको जो भी आपकी स्थिति है अगर आप पर कोई मुकदमा दर्ज हुआ है या विचारण किया जा रहा है तो जब सारी बातों का उल्लेख आप स्पष्ट और सही तरीके से तय करेंगे तब आपको सरकारी नौकरी में किसी भी प्रकार की जवानी करने में दिक्कत नहीं आएगी अगर मुकदमा दर्ज हुआ है तो भी|