National News

EAC-PM recruitment 2024-PM के इकनॉमिक काउंसिल में काम करने का अवसर सलाहकार और यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती ऐसे कीजिये आवेदन

Click Now

नई दिल्ली -अगर आप बेहतरीन करियर ऑप्शन्स तलाश में है तो ये मौका आपके लिए भी हैं बताते चलें कि भारत के प्रधानमंत्री के  आर्थिक सलाहकार परिषद में काम करने का बेहतरीन मौका निकल कर सामने आया है बताते चलें कि प्रधानमंत्री के  आर्थिक सलाहकार परिषद में यंग प्रोफेशनल और कंसल्टेंट ग्रेड वन के पदों पर भर्ती आमंत्रित की गई इकोनॉमिक काउंसिल के द्वारा 6 अगस्त को जारी रिक्त सूचना के मुताबिक ये प्रोफेशनल तथा कंसल्टेंट ग्रेड वन की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी जिसमें निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद₹70,000 तथा कंसल्टेंट ग्रेट वन पर 80,000 से ₹1.25,00,0 तक हर महीने वेतन दिया जाएगा|

किशोरों के लिये धीमा जहर बन रहा है स्मार्टफोन हजारों मानसिक बीमारियों को  दे रहा है जन्म रिसर्च में आया सामने|

इस माध्यम से कीजिये आवेदन 

EAC-PM   के तहत अगर आपको आवेदन करना है तो आपको परिषद के द्वारा जारी की गई इ मेल आई डी eacpm-niti@gov.in पर अपना आवेदन उचित दस्तावेजों के साँथ में भेज सकते हैं संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन के साथ ही अपनी योग्यता अनुभव और आयु से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति या भेजनी होगी आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2024 है|

50MP कैमरा 12GB रैम से लैस मिडिल क्लास के लिये बेस्ट  5g फोन रियलमी करेगा लॉन्च 5000 MAH की होगी बैटरी|

आवेदन के लिए योग्यता

EAC-PM ये द्वारा जारी किए गए भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मास्टर्स डिग्री या बीई,बि। टेक  व  मैनेजमेंट में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा या एमबीबीएस या LLB अथवा CA/ICAWया 10+2 के बाद चार वर्ष या अधिक अवधि का कोई अन्य प्रोफेशन डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए हालांकि एमफिल ,एमटेक, LLM,पीएचडी  तथा अतिरिक्त योग्यता रखने वाले एवं शोध का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को इसमें वरीयता दी जाएगी|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index