Gaming monitor under 4000– अगर आप अपने पीसी के लिये मॉनिटर की तलाश कर रहे हैं या फिर लैपटॉप की स्क्रीन को बड़ी करना चाहते हैं तो ऐसे में फ्रंट एक का ये मॉनिटर आपके बेहद काम आ सकता है क्योंकि यह ₹4000 के रेंज में आने वाला एक मॉनिटर है जिसमें की आपको कई सारी खासियत एक जगह पर मिलती है आप इसका उपयोग अपने घर ऑफिस तथा बच्चों की पढ़ाई-लिखाई सब में कर सकते हैं अगर आप एक ट्रेडर हैं और आपको कई सारे टर्मिनल की आवश्यकता होती है तब तो ये मॉनिटर आपके लिये ही पेश है|

Gaming monitor under 4000- डिस्प्ले की खासियत
यह मॉनिटर frontech कंपनी के द्वारा बनाया गया है इसमें आपको 22 इंच यानी की 50.5 पॉइंट 88 सेंटीमीटर की स्क्रीन मिलती है इसका रिस्पॉन्स टाइम 2 माइक्रो सेकंड है जो कि बेहद कम है इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट मिलता है जिससे कि आप लैपटॉप से स्क्रीन शेयर कर सकते हैं और दूसरे जरूरत के काम को भी कर सकते हैं इसका स्क्रीन देखने में काफी बड़ा है इसमें फाइबर की बॉडी प्रोटेक्टिव मिलती है जिससे कि यह काफी स्ट्रांग भी हो जाता है|

Gaming monitor under 4000- डिस्प्ले का ब्राइटनेस और रिज़ॉल्यूशन
यह मॉनिटर 1080 पिक्सल के HDस्टैन्डर्ड वीडियो को सपोर्ट करता है जो कि लगभग ठीक ठाक है इसमें नंबर आप कलर्स सपोर्टिंग की संख्या 16.7 बिलियन कलर्स है मैक्सिमम रिफ्रेश रेट की बात करें तो 60 हर्टज एनालॉग और 60 हर्ट्ज डिजिटल रिफ्रेश रेट है और मैक्सिमम 3 डी रिफ्रेश रेट ज़ीरो हर्ट्ज़ है ऐस्पेक्ट रेशियो की बात करें तो 16:10 है|
Gaming monitor under 4000- गेमिंग के लिये कितना बेहतरीन
इस मॉनीटर का रिस्पॉन्स टाइम 2 माइक्रो सेकंड है इसलिये आप इसमें गेमिंग कर सकते हैं हेवी गेमिंग के लिए इसकी स्क्रीन काफी अच्छी है और अगर आप इसमें पब्जी और जीटीए फाइव जैसे गेम को प्ले करना चाहते हैं तो ये आपके काफी काम आएगा इसके साथ ही आप ब्लॉगिंग, राइटिंग ,वीडियो एडिटिंग के काम को भी आप इसमें आसानी से अंजाम दे सकते हैं या लैपटॉप स्क्रीन को शेयर करने में भी काफी काम आयेगा|

Gaming monitor under 4000- स्लिम डिजाइन वॉल माउंट सपोर्ट
यह मॉनिटर स्लिम डिजाइन और वॉलमार्ट सपोर्ट के साथ में आता है यह काफी पोर्टेबल और थीन है इसे आप कहीं लेकर जा भी सकते हैं इसमें वॉलमार्ट सपोर्ट के कारण आप इसे दीवार पर लगा सकते हैं या कहीं भी एक ऐसे सपोर्ट के साथ खड़ा कर सकते हैं जिससे कि आप अपने ऐंगल से इसे एडजस्ट कर सकें इसके साथ ही इसकी जो ब्राइटनेस है यह 250 निट्स है टू डी में और थ्री डी में ज़ीरो नीड्स यानी की थ्री डी में आप इसे नहीं देख सकते हैं|

Gaming monitor under 4000- टच स्क्रीन को सपोर्ट करता है की नहीं
यह मॉनिटर टच स्क्रीन टेक्नोलॉजी के सपोर्ट नहीं करता है अब 4000 की कीमत में आपको टच स्क्रीन मॉनिटर को नहीं मिलेगा लेकिन यह कीबोर्ड और दूसरे सिस्टम से काफी अच्छे तरीके से वर्क करता है|
Gaming monitor under 4000- ऑडियो फीचर्स बिलकुल भी नहीं है
इस मॉनीटर में आपको ऑडियो फीचर्स बिल्कुल नहीं मिलता है क्योंकि इसमें कोई भी स्पीकर सपोर्ट नहीं दिया गया है अगर आपको इसमें ऑडियो सुनाई भी देगी तो बहुत कम देगी इसलिए आपको आउटपुट स्पीकर्स लैस करने होंगे माइक्रोफोन जैक और हेडफोन जैक भी कंपनी ने इसमें इन्सर्ट नहीं किया है जो कि इसकी सबसे बड़ी कमी है 3000 की रेंज वाले मॉनिटर में भी इसने किसी भी तरीके का हेडफोन जैक कॉन्सर्ट नहीं किया है|
Gaming monitor under 4000- कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में अगर आपको बता दें तो इसमें एचडीएमआइ पोर्ट मिलता है 1 x 1.4 का यह पोर्ट है जिससे कि आप विभिन्न उपयोग सकते हैं डीवीआई की टेक्नोलॉजीज़ भी इसमें मिलती है वीजीए 15 के सपोर्ट के साथ में आता है डिस्प्ले पोर्ट भी इसमें दिया गया है ऑडियो जैक्स की कोई क्वालिटी इसमें नहीं मिलती है जो कि इसकी सबसे बड़ी कमी है
Gaming monitor under 4000- ऑपरेटिंग सिस्टम
Frontech का यह मॉनिटर विंडो 10, विंडो सेवन, विंडो एट, और विंडो 8.1 को सपोर्ट करता है लेकिन यह विंडो 11 को सपोर्ट नहीं करता है कंपनी के द्वारा यह बताया गया है कि यह विंडो 11 को सपोर्ट नहीं करता है हालांकि आप एक बार इसे चेक कर ले इसमें कोई अपडेट अगर आया होगा तो हो सकता है कि यह विंडो 11 को भी सपोर्ट करता हो
Gaming monitor under 4000- 1 साल तक की वारंटी
इस मॉनीटर में 1 साल की वारंटी मिलती है जिससे कि आपको अगर 1 साल में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो आप उसे कंपनी से रिपेयर करवा सकते हैं ध्यान रहे कि कंपनी सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट को कवर करती है अगर इसमें किसी भी प्रकार का फिजिकल डैमेज होता है तो कंपनी उसे कवर नहीं करेगी
Gaming monitor under 4000- बुनियादी जरूरत के लिये बेहतरीन
यह मॉनिटर काफी ऐडवान्स तो नहीं है लेकिन बुनियादी जरूरत के लिए काफी बेहतरीन है अगर आप कोई मीडिया हाउस रन करते हैं या कोई फर्म रन करते हैं तो वहाँ पर काम करने के लिए मॉनिटर काफी अच्छा है घर और ऑफिस के लिये भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अब जैसे ही आपको काफी ज्यादा ऐडवान्स वर्क की जरूरत होगी तो उसके लिए तो यह नहीं है लेकिन हाँ आपके सारे फन्डामेंटल रिक्वायरमेंट्स को यह पूरा करेगा|
Gaming monitor under 4000- कीमत और उपलब्धता
रिटेल शॉप पर फ्रंट एक के इस मॉनिटर की कीमत तो तकरीबन 4500 है हमारी जानकारी के मुताबिक लेकिन अगर आप इसे फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इसकी कीमत महज ₹3499 है वैसे ही इसकी जो असली कीमत है वह 8500 है लेकिन 58% का डिस्काउंट भी इसमें मिलता है|