Heart attack death news updates 2025-युवा मेडिकल स्टूडेंट की हार्ट अटैक के कारण मौत परीक्षा देने के बाद खराब हुई तबियत

 Heart attack death news updates 2025-हृदयाघात की बिमारी पहले बुजुर्गों को हुआ करती थी लेकिन आज ये बच्चों और युवाओं किसी को भी नहीं छोड़ रही है बताते चलें कि बिहार के मुजफ्फरपुर में श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मेडिकल स्टूडेंट की अचानक हृदयाघात के कारण मौत हो गयी|

Heart attack death news updates 2025-खबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से है यहाँ पर एक चिकित्सा विद्यार्थी की अचानक तबियत खराब हुई और हार्ट अटैक के कारण बहुत हो गई बताते चलें कि इसकी पुष्टि डॉक्टरों की टीम के द्वारा की गई है मृतक के परिजनों को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा जानकारी भी दे दी गई है परिजन मुजफ्फरपुर के लिए भी रवाना हो चूके हैं|

Famous athletes who suffered heart attack deaths

Heart attack death news updates 2025-महज 26 साल थी उम्र

 सूत्रों के द्वारा पता चला है कि मेडिकल स्टूडेंट्स की जो उम्र थी वो मात्र 26 साल थी उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एसकेएमसीएच के द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट की अचानक मौत के कारण सभी स्तब्ध और शोकाकुल हैं  बताते चले की ये किसी आश्चर्य से कम नहीं की 26 वर्ष के स्टूडेंट की मौत हार्ट अटैक से हुई है बताते चलें कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है जो कि सहरसा जिले के रहने वाले हैं मामले की जानकारी प्राप्त होने के बाद मृतक के परिजन आज शनिवार की सुबह अस्पताल पहुँच चूके हैं|

Best 5g smartphone in india with good battery backup-50 mp कैमरा 5000 mah बैटरी वाला realme narzo 70x अब तक के सबसे कम कीमत में उपलब्ध 6391 रुपये हुआ सस्ता

Heart attack death news updates 2025-परीक्षा के दौरान खराब हुई 

 गौरतलब है कि मेडिकल छात्रों का एनुअल एग्जाम यानी कि वार्षिक परीक्षा चल रही थी जिसके दौरान परीक्षार्थियों का सेंटर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एमआईटी में हुआ था यहाँ पर शुक्रवार को द्वितीय वर्ष का एनुअल एग्जाम देने के बाद तुरंत अपने कमरे में पहुंचे थे जिसके बाद उन्हें अचानक ठंड लगने लगी इसके बाद उसके दोस्त रूम हीटर चालू किए वहीं अपने सीनियर और डॉक्टर से पूछने के बाद उन्हें दवाई दी गई परंतु उनकी तबियत में किसी भी प्रकार से कोई भी सुधार नहीं हुआ|

Laptop under 35000 i3 12th genretion-कोडिंग के लिये लैपटॉप 12 th जेन core i 3 प्रोसेसर 8 gb रैम 512gb स्टोरेज से लैस महज 32000 में जानिये डिटेल्स 

Heart attack death news updates 2025-आनन-फानन में कराया गया भर्ती

 तबियत में किसी भी प्रकार का कोई भी सुधार होते हुए नहीं देख कर सुरेंद्र की तबियत ज्यादा बिगड़ गई तब उनके दोस्तों के द्वारा उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया मौके पर मौजूद डॉक्टर ने सुरेंद्र को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें नहीं बचा पाए इलाज के दौरान ही सुरेंद्र ने दम तोड़ दिया|

Latest statistics on heart attack deaths

 

Heart attack death news updates 2025-क्या कहता है अस्पताल प्रबंधन

 मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल के अधीक्षक प्रोफेसर कुमारी विभा प्रोफेसर आभा रानी सिन्हा  व अस्पताल के वरीष्ठ अधिकारी इस खबर को सुनने के बाद तुरंत ही अस्पताल पहुंचे थे प्राचार्या आभा सिंह के द्वारा बताया गया कि मामले की जांच की गई और परिजनों को मौत की जानकारी दी गई युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है मेडिकल छात्र की तबियत खराब होने की खबर जैसे ही मिली उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई हार्ट अटैक से मौत हुई है परिजनों को जानकारी दे दी गई है|

Exit mobile version