Blog

How to knwo your partner Cheated on you-धोखेबाज़ गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के होते हैं ये 7 लक्षण अगर दिखें तो समझिये वो मिलेगा धोखा 

Click Now

How to knwo your partner Cheated on you-वर्तमान समय में लिव इन रिलेशनशिप का चलन काफी सामान्य हो चुका है ऐसा नहीं है कि प्राचीन काल में लिव इन रिलेशनशिप(live-in relationship)नहीं था उस समय में भी यह था जिसे की गंधर्व विवाह(gandharva marriage) के नाम से जाना जाता था फिलहाल मुददे की बात पर आते हैं|

love
Toxic relationship sign

खासतौर पर आजकल ये देखा जाता है कि जो कपल्स लिव इन रिलेशनशिप में हैं तो उनका पार्टनर उन्हें धोखा दे देता है इसमें लड़का और लड़की दोनों आते है कभी लड़की-लड़के को धोखा देती है तो लड़का-लड़की को धोखा देता है मोस्टली ये देखा जाता है की लड़की ही लड़के  को धोखा दे देती है तो ऐसे में हम आपको ऐसे 6 सिम्पटम्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर आपके साथ रिलेशनशिप में सिरियस है या नहीं क्या वो आपके साथ चीटिंग कर रहा है या नहीं|

Online work और स्टूडेंट्स के लिये बेस्ट है asus का 8 gb रैम से लैस लैपटॉप कीमत मात्र 18000

जरूरत से ज्यादा शक और वेरिफिकेशन

आज कल कपल्स एक दूसरे को इस हद तक कंट्रोल करते हैं कि अगर कोई लड़की है तो उसके सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स लड़के के पास होते हैं और लड़का है तो उसके सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स लड़की के पास में होते हैं यहाँ सबसे वाहियात चीज़ है खासतौर पर अगर आपका पार्टनर आपकी बात से ज्यादा आपके स्मार्टफोन को चेक करने में आपकी स्क्रीन शॉट्स को देखने में दूसरों की बताई गयी बातों को विश्वास करने में भरोसा रखता है तो जान लीजिये कि वह आपको धोखा दे रहा है वो आपके साथ रिलेशनशिप में सिरियस नहीं है ऐसे लोगों को जल्द ही जिंदगी से बाय-बाय कर दीजिये वरना आप परेशानी में आ जाएंगे|

Extramarital Affair
Relationship future

भावनात्मक रूप से जुड़ाव करना हो ना

अगर आप रिलेशनशिप में हैं और आप एक दूसरे के साथ में समय बिता रहे हैं ऐसी स्थिति में आपका पार्टनर आपके साथ खुश नहीं है वह तरह-तरह के बहाने बना रहा है वह इरिटेट हो रहा है और बीज़ी होने के बहाने कर रहा है तथा आपके साथ वह भावनात्मक रूप से नहीं जुड़ पा रहा है तो फिर आपको उस संबंध से जितना जल्दी हो सके निकल जाना चाहिए क्योंकि 1 दिन ऐसा आएगा की सामने वाला आप को धोखा देकर चला जायेगा या चली जायेगी उस स्थिति में आपको काफी दुख  होगा तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप पहले ही समझ जाएं  और समय रहते खुद को  इस टॉक्सिक वातावरण से बाहर निकाल लें  क्योंकि ये एक ऐसा चक्रव्यूह है कि अगर आप इसमें फंस गए तो इसमें सिर्फ जाने का रास्ता है वापस आने का नहीं|

50 हजार की रिश्वत के लिये अपना जमीर बेचते डिप्टी रेंजर अरेस्ट लंबे समय से चल रहा था रिश्वत का धंधा 

जरूरत से ज्यादा व्यस्तता

रिलेशनशिप में अगर आपका पार्टनर आपको टाइम नहीं दे रहा है या नहीं दे रही है तो ज़रा समझ जाइए की वह आप के प्रति सीरियस नहीं है आप उसे फ़ोन कर रहे हैं मैसेज कर रहे हैं लेकिन घंटों तक उसका कोई रिप्लाय ही नहीं आ रहा है वहअचानक से गायब हो जा रहा है तो यह समझिए कि वह आपको धोखा दे रहा है वह आपके साथ गंभीरतापूर्वक रिलेशनशिप में नहीं है क्योंकि अगर आप उसकी प्रायोरिटी होते तो समय की बात ही नहीं आती वह हर एक परिस्थिति में आपको टाइम देता लेकिन आप उसकी प्रायोरिटी नहीं है इसलिए वह आपको इग्नोर कर रहा है|

भविष्य में किसी भी प्रकार के कमिटमेंट से दूर भागना

आप रिलेशनशिप में हैं और आप अपने सामने वाले पार्टनर चाहे वो लड़का हो या लड़की उसे अपने फ्यूचर प्लानिंग के बाद जिम में बात करते हैं तो वह  दूर भागता है वह कहता है की यार फ्यूचर की बात क्यों करनी में जीना चाहिए तो ये समझ लीजिये की आपको टोपी पहना रहा है कभी भी आपको चूना लगा सकता है क्योंकि वह आपके प्रति सीरियसली नहीं है क्योंकि प्यार तो वो चीज़ है जो अपने प्रेमी या प्रेमिका को पाने के लिए बेताब रहता है वह हर एक जोर – जुगत लगाता है कि कैसे वह दोनों एक हो जाएं लेकिन आपको अगर ऐसी बातें सुनने को मिल रही है और फिर भी अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि सामने वाला आपके साथ टाइम पास नहीं कर रहा है तो आपको आने वाले भारी मुसीबत से कोई नहीं बचा सकता|

कोमलता, संवेदनशीलता ,प्यार और मासूमियत का न होना 

प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता उसे अनुभव के द्वारा ही समझा जा सकता है और जाना जा सकता है लेकिन मोटे तौर पर यह कहा जाए तो प्यार में कोमलता संवेदनशीलता और एक अद्भुत दिव्य अनुभूति होती है जब आप अपने प्रेमी और प्रेमिका के साथ में रहते हैं और जब आप एक दूसरे से दूर जाते है तो वह जो दर्द होता है और जब साथ में रहते हैं तो वह जो प्रसन्नता होती है वह प्रसन्नता शब्दों में बयां करने वाली चीज़ नहीं है उसे अनुभव किया जा सकता है तो अगर आपके प्रेमी या प्रेमिका में ऐसी चीज़ देखने को नहीं मिल रहे गा तो फिर आपको जल्दी ही समझ जाना चाहिए कि वह आपको धोखा दे रही या दे रहा है|

अपने जीवन में घुसने की अनुमति न देना

अगर आपका पार्टनर बहुत सीक्रेट तरीके से रहता है वहाँ आपको अपने जीवन में झांकने की अनुमति नहीं देता चाहे वो लड़का हो या लड़की वहाँ आपकी आपको अपने बारे में ना तो कुछ बताता है और ना ही कुछ बताना उचित समझता है लेकिन उसे आप के बारे में सबकुछ जानना है तो यह एक ओवर वेट रिलेशनशिप होता है इसका अंत बहुत ही भयानक होता है इसलिए आप ऐसे लोगों से बचें और जितना जल्दी हो सके उन्हें अपनी जिंदगी से बाहर निकाल दीजिये क्योंकि ये ऐसे टॉक्सिक लोग होते हैं जो अपने फायदे के लिए आपकी जिंदगी को खराब कर देंगे|

शादी के बाद भी कर सकते हैं अप्पलाई 

ऊपर में जो सिम्पटम्स बताए गए हैं ऐसा नहीं है की आप अगर शादी के पहले रिलेशनशिप में हैं तभी आप इन लक्षणों का उपयोग कर सकते हैं शादी के बाद भी ये सिम्पटम्स उतने ही कारगर है अगर आपके पार्टनर में ये सिम्पटम्स देखते हैं तो समझ लीजिए कि शादी के बाद भी उसका एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर है और वह आपके अंदर इंटरेस्टेड नहीं है इसे आप से किसी भी तरीके से छुटकारा चाहिये|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index