Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-एक बार नहीं बल्कि 3 बार फोल्ड होता है Huawei Mate XT Ultimate 16GB RAM, और 256 gb स्टोरेज से लैस जानिए किमत 

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-Huawei Mate XT Ultimate   आपने दो बार फोल्ड होने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में तो सुना होगा लेकिन हम यहाँ पर दो बार नहीं बल्कि तीन बार फोल्ड होने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं इस स्मार्टफोन को फिलहाल भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन आप चाहें तो इसे भारत में मगा सकते हैं अगर आप बेहद तकनीकी के शौकीन हैं तभी इस स्मार्टफोन को मंगाए क्योंकि यह काफी महंगा और हाइटेक है|

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-Huawei ने अपने नए Mate XT Ultimate स्मार्टफोन के साथ फोल्डेबल फोन सेगमेंट में एक नई क्रांति ला दी है।  क्योंकि सैमसंग जैसी कंपनियां जहाँ अभी दो बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन बना रही है वहीं इस कंपनी के द्वारा तीन बार फोल्ड होने वाला स्मार्टफोन बनाकर मार्केट में लॉन्च भी कर दिया गया है|

इसमें 16 जीबी का रैम मिलता है और एक टेराबाइट का स्टोरेज भी दिया गया है जिससे की ये स्मार्ट फ़ोन बेहद हाइटेक हो जाता है इसका उपयोग आप बतौर लैपटॉप भी कर सकते हैं और सारे हेवी ऑपरेशन्स को बड़ी ही आसानी से कंप्लीट कर सकते हैं इस ब्लॉक में हम इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिस्कस करेंगे|

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-डिस्प्ले फीचर्स 

Huawei Mate XT Ultimate की सबसे बड़ी खासियत इसकी 10.2-इंच की OLED डिस्प्ले है, जो फोल्डेबल डुअल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आती है।  2232×3184 पिक्सल रेजोल्यूशन, जो शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस देता है  120Hz रिफ्रेश रेट से स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग  डुअल और ट्रिपल स्क्रीन मोड, जिससे इसे 6.4-इंच, 7.9-इंच और 10.2-इंच में इस्तेमाल किया जा सकता है इसमें अलग अलग तीन डिस्प्ले दिया गया है और  LTPO OLED टेक्नोलॉजी, जिससे बैटरी कम खर्च होती है  381 ppi पिक्सल डेंसिटी औसत मानी जा सकती है  फोल्डिंग मैकेनिज्म आगे चलकर शानदार काम करेगा या नहीं देखने वाली बात है|

Gaming phone under 30000 with best processor-जानिए Samsung Galaxy S23 FE 5G में क्या है खास  50MP+12MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा बनाता है बिंदास इतनी किमत 

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-कैमरा फीचर्स 

Huawei Mate XT Ultimate में 50MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए बेहतरीन कैमरा सॉफ्टवेयर काम करता है जो काफी अच्छा है इसमें  8MP फ्रंट कैमरा, जो इस प्रीमियम फोन के लिए थोड़ा कम लग सकता है लेकिन बेहतरीन कैमरा दिया गया है |

Best gaming smartphones under 25000 in 2025-देखिए 2024-2025 के टॉप 5 स्टाइलिश और परफॉर्मेंस से भरपूर स्मार्टफोन जानिए किमत

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-प्रोसेसर स्पेफिकेशन 

Huawei Mate XT Ultimate में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है, लेकिन कंपनी ने प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन इतने ज्यादा प्राइस के फ़ोन में एक बेहतरीन प्रोसेसर की उम्मीद की जा सकती है जो इतने बड़े स्क्रीन को लैक होने से बचाए और गेमिंग खेलने में कोई भी परेशानी का सामना ना करना पड़े जो की शानदार माना जायेगा |

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-स्टोरेज कैपेसिटी 

Huawei Mate XT Ultimate में  16GB RAM, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग शानदार होगी 256GB इनबिल्ट स्टोरेज, जो काफी अच्छा है जो कम स्टोरेज रखने वालों के लिए अच्छा है इसमें मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं करता है यानी स्टोरेज बढ़ाना संभव नहीं है |

Huawei Mate XT Ultimate 5G connectivity and network support

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-कनेक्टिविटी फीचर्स 

Huawei Mate XT Ultimate में   5G, VoLTE, Vo5G सपोर्ट Bluetooth v5.2, WiFi, NFC USB-C v3.1 और IR ब्लास्टर के साथ यह फ़ोन आता है   जिससे आप इसे रिमोट कंट्रोल की तरह भी यूज़ कर सकते हैं|

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-पावर बैकअप कैपेसिटी 

Huawei Mate XT Ultimate में 5600mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चलेगी। 66W फास्ट चार्जिंग, जिससे फोन मिनटों में चार्ज होगा 50W वायरलेस चार्जिंग 7.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग, जिससे आप दूसरे डिवाइसेस को भी चार्ज कर सकते हैं बैटरी साइज को देखते हुए यह देखना होगा कि यह फोल्डेबल स्क्रीन के साथ कितना बैकअप देती है|

Huawei Mate XT Ultimate vs Huawei Mate X5 comparison

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-टेस्टिंग   एक्सपीरियंस 

Huawei Mate XT Ultimate   फिलहाल यह स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन लॉन्च होने से पहले इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग के बाद जो टेस्टिंग की गई है उसने काफी अच्छा परफॉर्म किया है क्योंकि स्मार्ट फ़ोन में 5600 एमएएच की बैटरी है वो इसे लंबे समय तक काम करने में सक्षम बनाती है और 50 वाट की  वायरलेस चार्जिंग इसे पलक झपकते चार्ज भी करती है इसके अतिरिक्त फोल्डेबल स्क्रीन जब आप यूज़ करते हैं तब बैटरी बैकअप थोड़ा कम हो जाता है लेकिन फिर भी ऐवरेज ठीक ही रहता है बाकी सारे फीचर्स भी बहुत ही अच्छे तरीके से काम करते हैं हैंडलिंग में भी ये फ़ोन काफी अच्छा है|

Huawei Mate XT Ultimate features and specifications-कीमत और उपलब्धता

Huawei Mate XT Ultimate में शुरुआती कीमत लगभग ₹235,990 भारतीय मार्केट में रखा गया है । यह विभिन्न रंगों में उपलब्ध है और यह मार्केट में जल्दी ही लांच होने वाला है  आप चाहे तो ऑनलाइन या ऑफलाइन इसको देखने या लेने जा सकते है  यह इतने ज्यादा प्राइस में थोड़े कम फीचर्स के साथ यह स्मार्ट फ़ोन होने वाला  है |

Exit mobile version