Income Tax Penalty on Bank of India: अभी कुछ ही समय बीता है जब आयकर विभाग (Income Tax Deptt.) की तरफ से टाटा ग्रुप की एक कंपनी पर 100 करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया था. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) पर 564.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. सरकारी बैंक की तरफ से आयकर विभाग की तरफ से जुर्माना लगाए जाने के बाद कहा गया कि वह इस आदेश के खिलाफ आयकर आयुक्त, राष्ट्रीय फेसलेस अपील केंद्र (NFAC) के सामने अपील दायर करने की प्रक्रिया में है.
Related Articles

TVS NTORQ 150 Scooter- मात्र 1.19 लाख में TVS ने लिया Sports स्कूटर लांच, देखें 50+ फीचर्स!
September 8, 2025

SEBI new margin trading rules- सेबी ने मार्जिन ट्रेडिंग में, 1 अक्टूबर से नए नियम लागू होंगे।
September 2, 2025