India aur pakistan ki live news-भारत और पाकिस्तान के बीच में तनाव लगातार दूसरे दिन भी शीर्ष पर पहुँच चुका है बताते चलें कि पाकिस्तान के द्वारा नापाक इरादों को अंजाम देने का प्रयास जारी है जिसके तहत जम्मू कश्मीर पंजाब राजस्थान के कई शहरों में ढोल से देर रात हमले भी किए गए हैं जिसे भारतीय एयर सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है|भारत का डिफेंस सिस्टम इतना तगड़ा है की वो हवा में ही किसी भी तरीके के हमले को डिडक्ट करके उसे हवा में ही निस्तनाबूद करने की क्षमता रखता है गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के जम्मू के सांबा नौशेरा राजस्थान के पोखरण पंजाब के पठानकोट फिरोजपुर में सेना ने ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया है अभी यहाँ पर किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर निकलकर सामने नहीं आई है|
India aur pakistan ki live news-शहरों में ब्लैकआउट
इस हमले के मद्देनज़र सुरक्षा की दृष्टि से इन शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया है बताते चलें कि सायरन और धमाकों की भी आवाज रुक रुक कर सुनाई दे रही है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर बाड़मेर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है तथा वहाँ पर पूरी तरीके से प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है किसी के साथ पंजाब के पठानकोट अमृतसर फिरोजपुर का जिल्का गुरदासपुर तरनतारन और राजधानी चंडीगढ़ में भी ब्लैक आउट किया गया है|
India aur pakistan ki live news-पाकिस्तान ने किया ड्रोन से हमला
आकाशवाणी समाचार के मुताबिक भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन गतिविधियों में अचानक तेज़ी देखने को मिली है। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा के 26 विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध ड्रोन की उपस्थिति दर्ज की है, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। इन स्थानों में जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक के सीमावर्ती इलाके शामिल हैं। विशेष रूप से बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए हैं। यह गतिविधियां सीमा पार से संभावित जासूसी, हथियार या मादक पदार्थों की तस्करी, अथवा आतंकी गतिविधियों में सहयोग के उद्देश्य से जुड़ी हो सकती हैं। सुरक्षा बलों ने इन क्षेत्रों में निगरानी और गश्त को और अधिक सख्त कर दिया है ताकि किसी भी खतरे को समय रहते रोका जा सके।
Latest breaking news in mp-नौकरी के लिये युवाओं ने लिया लोन अब बेरोजगार बैंक ने घोषित किया डीफाल्टर
India aur pakistan ki live news-पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही है गोलीबारी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी हो रही है भारत ने पाकिस्तान में इसे आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया था लेकिन पाकिस्तान सरकार शायद उन्हें आतंकवादी नहीं मानती क्योंकि उनके जनाजे में पाकिस्तान के सैन्य के शीर्ष अधिकारी उन्हें मिट्टी देने के लिए पहुंचे थे बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी एक्स्पर्ट एक पोस्ट में कहा “जहाँ मैं हूँ वहाँ से रुक-रुककर विस्फोटों की आवाजें शायद भारी तोपों की सुनी जा सकती है उन्होंने अंधेरे में डूबे शहर की एक तस्वीर भी पोस्ट की और कैप्शन में लिखा जम्मू में अब ब्लैकआउट है पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनी जा सकती है”|

India aur pakistan ki live news-सेना ने हर कोशिश को किया नाकाम
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नापाक कोशिशों को हर स्तर पर नाकाम किया है पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल करते हुए 36 जगहों पर 400 ड्रोन भेजे थे जिन्हें आसमान में ही भारतीय सेना के द्वारा मार गिराया गया था पाक की नापाक साजिश पर भारत सरकार के द्वारा स्पष्ट तरीके से कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों को खुली छूट दी गई है कि वह करारा जवाब दे सके पाकिस्तान की चार वायु रक्षा के कानों पर जोरदार कार्रवाई की गई है|
India aur pakistan ki live news-नागरिक विमानों का किया गया ढाल के रूप में इस्तेमाल
भारत के द्वारा यह भी स्पष्ट और इसके से कहा गया है कि पाकिस्तान के द्वारा हमले के दौरान जानबूझकर नागरिक का हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया गया और नागरिक विमानों का इस्तेमाल ढाल के रूप में किया जा रहा है विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री के द्वारा यह कहा गया कि सेना के कर्नल सोफिया कुरैशी और वायु सेना के विंग कमांडर व्योमीका सिंह ने शुक्रवार शाम एक संवाददाता सम्मेलन में पहलगाम हमले के बाद सशस्त्र सेनाओं द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी जिनके द्वारा स्पष्ट तरीके से पाकिस्तान में हुए हमलों के विषय में यह बताया गया कि उन्होंने सैन्य ठिकानों पर नहीं बल्कि आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए हैं|