National News

India Russian oil impact- ट्रंप बोले भारत-अमेरिका के बीच विशेष रिश्ते हैं, चिंता की कोई जरूरत नहीं।

आर्थिक मोर्चे पर अमेरिका और भारत के रिश्तों में इस समय बड़ा तनाव देखने को मिल रहा है। ताजा घटनाक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत द्वारा रूसी तेल खरीदने को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की है। ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50 प्रतिशत तक की ऊँची टैरिफ दरें लागू कर दी हैं, जिससे द्विपक्षीय व्यापार पर असर पड़ा है।

http://GST tax rate changes- नए GST नियम 2025 से बदलेंगी वस्तुओं पर टैक्स दरें, जानिए पूरी सूची।

रूसी तेल पर भारत की स्पष्ट नीति

भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि वह किफायती दाम और राष्ट्रीय हित के अनुसार ही कच्चे तेल की खरीद करेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा, “जहाँ से हमें सबसे अच्छा सौदा मिलेगा, वहीं से खरीदारी करेंगे।” उन्होंने बताया कि तेल जैसी बड़ी विदेशी मुद्रा की जरूरतें देश की आर्थिक सुरक्षा व खुदमुख्तारी के लिहाज से तय की जाती हैं। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, भारत रूस से आयात 38 प्रतिशत तक ले चुका है और कच्चे तेल पर भारी बचत भी हो रही है।

http://Gold Price in India- आज सोना महंगा या सस्ता! जानिए कौन से शहर में कितना भाव!

अमेरिकी आलोचना और भारतीय जवाब

अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और ट्रंप के शीर्ष सलाहकारों ने भारत द्वारा रूस से सस्ता कच्चा तेल खरीदने को ‘रूस के युद्ध तंत्र को फंड करने’ के तौर पर देखा है। व्हाइट हाउस के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो समेत अन्य अधिकारियों ने यह तक कहा कि भारत की ये नीति अमेरिका की नौकरियों को नुकसान पहुँचा रही है। भारत ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध “अन्यायपूर्ण और अव्यावहारिक” हैं।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index