Business

Indian stock market crashed due to recession in America-अमेरिका में मंदी की दस्तक से क्रैश हुआ भारतीय शेयर मार्केट एक ही दिन में 17 लाख करोड़ रुपये डूबे|

Click Now

मुंबई-अमेरिका में मंदी की गूंज भारत में भी सुनाई दी है जिसके कारण एक ही दिन में 17,00,000 करोड़ रुक गए हैं बताते चलें कि भारतीय बाजार में सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन ट्रेडिंग के दौरान 100 से 2600 अंक टूट गया तो निफ्टी 24,000 अंक के स्तर से नीचे आ गई आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज सेंसेक्स 2222.55 अंक यानी 2.74% टूटकर 78705 9.40 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 662.10 अंक यानी 2.68% 69 24,055.6  पर बंद हुआ है इस बड़ी गिरावट के कारण निवेशकों को तकरीबन 17 लाख  करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है|

गिरना शुरू हुआ तो गिरता ही गया सेंसेक्स

कारोबार के पहले दिन सेंसेक्स ने गिरना शुरू किया तो रुकने का नाम नहीं लिया बताते चलें कि सोमवार को ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 2686 कर 78,200.95 अंक के निचले स्तर पर पहुँच गया था वहीं निफ्टी के विषय में आपको बता दें कि 824 गिरकर 26 दिन के बाद पहली बार24,000 से नीचे आ गई थी 4 दिन के बाद की सबसे बड़ी इंफ्रा डे गिरावट आज हुई है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 जून  को लोकसभा नतीजे के बाद शेयर बाजार क्रैश हो गया था|

दिल्ली के रास्ते लंदन भाग रही हैं  शेख हसीना बांग्लादेश में  सेना ने लिया अपने हाथों में शासन की कमान

अमेरिका में आर्थिक मंदी का सता रहा है  डर

अमेरिका में आर्थिक मंदी के डर के कारण निवेशकों के बीच एक बार फिर से हड़कंप मचा हुआ है  रिसर्च  के बाद जो आंकड़े आए हैं वो बताते हैं कि जुलाई में नौकरी की वृद्धि उम्मीद से अधिक सुस्त हो गई है श्रम विभाग ने यह भी बताया कि पिछले महीने नॉन एग्री पे रोल में केवल 1,14,000 नौकरियों की वृद्धि हुई जो 1,75,000 की वृद्धि से कम है वहीं बेरोजगारी दर भी बढ़कर 4.3% हो गयी या 3 साल के सबसे कम दर के करीब पहुँच चुका है|

17999 की कीमत वाले फौलादी स्मार्टफोन motorola g-85 को महज 4,000 रुपये में खरीदने का मौका 8 gb रैम के साँथ सुपर कैमरा|

 अंतर्राष्ट्रीय पॉलिटिक्स का भी असर

ईरान और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों की ओर से इजरायल पर संभावित हमलों को लेकर चिंताएं काफी बढ़ गई हैं  जिसके कारण भू राजनैतिक तनावउत्पन्न हो गया है जिससे बाजार की धारणा पर असर डालना शुरू कर दिया है बताते चलें विदेश मंत्री एंटनी बलिङ्कन ने g-7  समकक्षों को चेतावनी दी है कि इजरायल के खिलाफ़ ईरान और हिज़्बुल्लाह का हमला कभी भी शुरू हो सकता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index