Madhya Pradesh

Indore news Shraddha missing case- इंदौर की श्रद्धा 4 दिन बाद भी लापता, सामने आई घर छोड़ने की वजह|

इंदौर शहर से 21 वर्षीय श्रद्धा तिवारी चार दिनों से लापता है। श्रद्धा की खोज में पुलिस और परिवार दोनों लगे हुए हैं, पर अभी तक उसका कोई भी पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने परिवार और स्थानीय समुदाय में चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। श्रद्धा के पिता ने उसकी तलाश के लिए 51,000 रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

http://MP Crime father kill Daughter- बेटी ने शादी अपनी पसंद से करने की कही, तो पिता ने कर दी हत्या|

पुलिस जांच में सामने आया प्रेम प्रसंग का सच

पुलिस ने श्रद्धा की बहन खुशी से पूछताछ की तो पता चला कि श्रद्धा का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, जिसका परिवार को पता चलना विवाद की वजह बना। परिजन इस रिश्ते को स्वीकार नहीं करते थे और श्रद्धा का पिता उसे डाँट-फटकार कर पीटता था। यह घरेलू तनाव श्रद्धा के घर छोड़ने की एक मुख्य वजह मानी जा रही है।

http://Security alert in Bihar- नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे पाक आतंकी, पुलिस ने किया हाई अलर्ट!

सीसीटीवी फुटेज से जांच को मिली मदद

पुलिस ने इलाके के विभिन्न सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिनमें श्रद्धा को एक दुकान के पास खड़े हुए दिखाया गया है। उस फुटेज में एक महिला भी उसके साथ नजर आई, जो पुलिस जांच में नया आयाम जोड़ रही है। इन सुरागों के आधार पर पुलिस उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index